
पनपथा बफर के सलखनिया बीट में पेड़ पर चढ़ी मादा तेंदुआ, खेत जा रहे किसान पर बाघ ने किया हमला
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मामला
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के सलखनिया बीट के सेहरा हार में एक मादा तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया तो दूसरी ग्राम पनपथा बफर के ग्राम सलखनिया में खेत जा रहे किसान पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों ही मामले गत दिवस के बताए जा रहे हैं। पहला मामला पनपथा बफर के सलखनिया बीट के सेहरा हार का है जहां एक मादा तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया। वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोगों ने इस नजारे को अपने कैंमरे में कैद किया। घटना की जानकारी के बाद बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से हटाया गया, इसके साथ ही पेड़ पर चढ़े मादा तेंदुए की निगरानी की जा रही है। इसी तरह पनपथा बफर के ग्राम सलखनिया में खेत जा रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में कृषक सुग्रीव पिता श्यामलाल सिंह उम्र 32 वर्ष को गम्भीर चोट आई है। घटना के बाद घायल किसान को पनपथा बफर के पार्क कर्मी इलाज के लिए अस्पताल ले कर गए। बताया जाता है कि घटना दोपहर दो से ढाई बजे के बीच की है। अन्य ग्रामीणों के शोर मचाने पर टाइगर घटना स्थल से वन क्षेत्र की ओर भाग गया। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो टाइगर बीते 24 से 48 घण्टे के बीच कुछ पालतू मवेशियों पर भी हमला कर घायल किया है।
Published on:
01 Feb 2025 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
