18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित हुई आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र

तीन आदर्श आंगनबाडी केन्द्रों का हुआ शुभारंभ

less than 1 minute read
Google source verification
बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित हुई आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र

बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित हुई आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र

उमरिया. महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के तीनों विकासखंडों में एक-एक आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारंभ किया गया। आदर्श आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चे अब मस्ती की पाठशाला के बीच न केवल स्कूल पूर्व की शिक्षा प्राप्त करेंगे वल्कि खेल खेल में अन्य ज्ञान भी पाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हर ब्लॉक में एक एक आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र को बाल शिशु शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इसी के तहत करकेली ब्लॉक के नौरोजाबाद के वार्ड नं 05 में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बाल शिशु शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सुमन गौटिया अध्यक्ष नगरपरिषद नौरोजाबाद, पार्षद सुभाष सिंह, नीरज सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया गया। आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर आंगनबाड़ी को पाठ्य पुस्तक, चित्रकला, खेल खिलौनों से सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के छायाचित्र के पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर आदर्श आंगनबाड़ी का शुभारंभ किया गया। अतिथियो ने आंगनबाडी का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला योजना सदस्य सुभाष नारायण सिंह ने कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को खेल खेल में एक बेहतर शिक्षा मिलेगी व चित्रकला के माध्यम से उनके ज्ञान का बौद्धिक विकास होगा। नीरज सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि व पार्षद सुभाष सिंह द्वारा घोषणा की गई कि नौरोजाबाद में संचालित हर आंगनवाड़ी केंद्रों को चालिस कुर्सी,ड्रेस, व पीने के पानी की व्यवस्था व बिजली की व्यवस्था नगर परिषद नौरोजाबाद की तरफ से की जाएगीं। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सुनेंद्र सदाफल, समन्वयक प्रेमलता सिंह, स्वेता तिवारी, सुपरवाइजर कन्या कुमारी सिंह, सुमनलता, सपना सिंह व समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।