
प्रशासन और खाद्य विभाग ने चलाया संयुक्त अभियान
उमरिया. कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी के निर्देश पर जिले में खाद्य पदार्थों की जांच का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसके तहत राजस्व विभाग तथा खाद्य के अधिकारियों के जांच दल द्वारा नौरोजाबाद में विभिन्न होटल प्रतिष्ठानों में कार्रवाई की। संयुक्त टीम के द्वारा नौरोजाबाद मे द्विवेदी होटल और विंध्या कॉलोनी मे गुप्ता किराना स्टोर पर कार्यवाही की गई ,द्विवेदी होटल के किचन में खाद्य विभाग को भारी गंदगी मिली। वहीं गुप्ता किराना स्टोर विंध्या मे एक्स्पायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक को मौके पर ही नष्ट करवाया गया साथ ही अधिकारियों द्वारा जरूरी कागजात मागने पर बगले झांकते नजर आए। द्विवेदी होटल में बिक रहे मोतीचूर के लड्डू और और खोया एवं गुप्ता किराना स्टोर विंध्या मे बिक रहे पान मशाला के पाउच के सैंपल परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। खाद्य अधिकारी ने मौके पर ही होटल संचालक को सफेद खोया को लेकर फटकार लगाई। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
व्यापारियों में हड़कंप
खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा जैसे ही द्विवेदी होटल मे कार्यवाही प्रारम्भ हुई, कार्यवाही की खबर जंगल की आग की तरह पूरे नगर मे फैल गई और कुछ ही पलों मे पूरे नगर के लगभग नगर बंद की स्थिति निर्मित हो गई। सभी व्यापारी अपनी अपनी अपनी दुकान बंद कर द्विवेदी स्वीट्स के आस पास ही लामबंद हो गए। भीड़ से विरोध के स्वर तो उभर रहे थे मौके की नजाकत को भांपते हुए टीम ने और पुलिस बल बुला लिया पर जैसा की बीरसिंहपुर पाली की कार्यवाही के दौरान अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा वैसा माहौल बनते बनते रह गया।
करें जागरुक
व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा की प्रशासन की आकस्मिक कार्यवाही से छोटे छोटे व्यापारियो मे दहशत की स्थिति निर्मित हो जाती हैं । खाद्य विभाग अगर व्यापारियों और जनता के बीच अगर जागरूकता कार्यक्रम करें तो मिलावटी समान बिकने मे कमी आएगी। अचानक की गई कार्यवाही से उतने अच्छे परिणाम प्रशासन को नही मिलेगे । आकस्मिक जांच के दौरान जिला खाद्य अधिकारी आर के शुक्ल, नायाब तहसीलदार घनश्याम पटेल, नगर पालिका नौरोजाबाद के कर्मचारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। उल्लेखनीय हैं की प्रदेश सरकार की मंशा पर पूरे प्रदेश की जनता को स्वास्थ्यवर्धक, मिलावट रहित सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान व्यापक स्तर पर पूरे प्रदेश मे चलाया जा रहा हैं। प्रदेश सरकार का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इसके पीछे मंशा यह हैं की आमजन के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रतिकूल प्रभाव पर रोक लगेगी और प्रदेश मे लोगो को शुद्ध सामाग्री उपलब्ध होगी। फिलहाल खाद्य विभाग की कार्यवाही से जिले मे हड़कंप की स्थिति निर्मित हैं कार्यवाही किस अंजाम तक पहुंचेगी यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। बहरहाल प्रशासन व खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से मिलावट करने वालों के मन में कार्रवाई का भय है।
इनका कहना है
कलेक्टर के निर्देशनुशार कार्यवाही की जा रही हैं सैंपल को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
भीमसेन पटेल, नायब तहसीलदार नौरोजाबाद
Published on:
03 Oct 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
