
Administration prepares for dam construction, 14 villages may be affected, villagers angry
उमरिया. महानदी पर वृहद परियोजना का सर्वेक्षण कार्य होने के बाद बांध निर्माण की तैयारी चल रही है। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो एक बैठक की गई जिसमें कहा गया कि बांध निर्माण को तत्काल रोके जाने की बात कही गई है। बताया गया कि बांध निर्माण को लेकर जिले के लगभग 14 गांव को हटाने की तैयारी चल रही है जिसमें सर्रा, कुदरी, हरदुआ, अतरिया, पिपरिया, कटरिया, सरई, बेलगड़ा, बिलासपुर, बिरसिंहपुर, झिलमिली, जैतपुरी, कोटल्दे एवं अन्य छोटे-छोटे गांव शामिल हैं। बताया गया कि बांध की प्रशासकीय स्वीकृति भी हो चुकी है। यह बांध कटनी जिले के ढीमरखेड़ा अंतर्गत बन रहा है जिसमें कटनी जिले के भी कुछ गांव शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि बांध बनने से इन गांवों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। बताया गया कि जिन गांवों को हटाने की तैयारी की जा रही है वह सभी गांव डेम निर्माण कार्य से पूर्णत: डूब क्षेत्र में आ रहे है जिससे इन गांव की मूल व्यवस्था ही समाप्त हो जाएगी। चुनाव का बहिष्कार करने दी चेतावनी ग्रामीणों ने मांग की है कि या तो इस निर्माण कार्य की स्वीकृति निरस्त कर दी जाए या फिर आम जनमानस इसे अपनी शक्ति आत्मसमर्पण करते हुए कार्य को रोकेंगे। ग्रामीणों कहा कि निर्माण कार्य में जल्द ही रोक नहीं लगाई गई तो विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा।
Published on:
23 Aug 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
