scriptपट्टे की भूमि में जबरन कब्जा करने, धोखाधड़ी कर फर्जी हस्ताक्षर कराने की शिकायत लेकर पहुंचे आवेदनक | Patrika News
उमरिया

पट्टे की भूमि में जबरन कब्जा करने, धोखाधड़ी कर फर्जी हस्ताक्षर कराने की शिकायत लेकर पहुंचे आवेदनक

जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

उमरियाDec 04, 2024 / 04:10 pm

Ayazuddin Siddiqui

जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, अंबिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर सहित जिला प्रमुख अधिकारी ने जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण भी कराया। जनसुनवाई में कैम्प उमरिया से आई खुशबू कोरी पति करन कोरी ने मारपीट करने तथा घर से बाहर करने संबंधी शिकायत की, ग्राम बरबसपुर से आई धनिया बाई कोल ने धोखाधड़ी से फर्जी हस्ताक्षर करा लेने, ग्राम मुडगुडी से आए चंद्रपाल सिंह ने उनकी पटटे की भूमि पर दूसरे व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा करने, बद्रीप्रसाद त्रिपाठी निवासी भोलगढ ने बाण सागर भू अर्जन के आवार्ड राशि का भुगतान कराने, लखन सिंह गोंड ने हवाई पटटी उमरिया के लिए अर्जित जमीन के मुआवजा का भुगतान कराने, श्याम सखी उप सरपंच पतौर ने प्रभावी लोगों ने देवालय, आम रास्ता तथा श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण कर वाटर पार्क बना लिया है जिसकी शिकायत जनसुनवाई में की गई। वहीं बुद्धमन राय सरसवाही ने नक्शा तरमीम कराने, आत्माराम काछी चंदिया ने जंगली सुअर से नष्ट हुई फसल की राहत राशि दिलाने संबंधी आवेदन किया़। जनसुनवाई में कुल 69 प्रकरण प्राप्त हुए।

Hindi News / Umaria / पट्टे की भूमि में जबरन कब्जा करने, धोखाधड़ी कर फर्जी हस्ताक्षर कराने की शिकायत लेकर पहुंचे आवेदनक

ट्रेंडिंग वीडियो