18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्शा तरमीम, कब्जा हटाने और संबल योजना का लाभ लेने आए आवेदन, कई का ऑन स्पॉट निराकरण

जनसुनवाई: कलेक्टर ने महिला का तत्काल पात्रता पर्ची में जुड़वाया नाम

less than 1 minute read
Google source verification
Applications came to take advantage of map modification, removal of encroachment and Sambal scheme, on-spot resolution of many

Applications came to take advantage of map modification, removal of encroachment and Sambal scheme, on-spot resolution of many

उमरिया. मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जिले भर से आए लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं का निराकरण भी कराया। ग्राम नरवार पोस्ट जरहा से आई दुर्गी बाई यादव ने पात्रता पर्ची में नाम नहीं जुडऩे की शिकायत दर्ज कराई है।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा तत्काल दुर्गी बाई का नाम पात्रता पर्ची से जुड़वाया गया। मानपुर नौगवां निवासी कृष्ण दास पटेल ने जमीन से अवैध कब्जा हटाने, घंघरी से आई सुरजिया बैगा ने नक्सा तरमीम कराने, छतैनी से आए कमल सिंह ने जमीन पर कब्जा दर्ज कराने सेमरिया से आए रामजी यादव ने सरकारी जमीन से रास्ता खुलवाने, करकेली से आए राजेन्द्र चतुर्वेदी ने ठेकेदार की सहमति से कार्य करने पर पंप आपरेटर के कार्य की मजदूरी का ठेकेदार से भुगतान कराने, मिठाईलाल ग्राम पाली तहसील चंदिया ने सीमांकन कराने, रंछी बाई ग्राम मझगवां ने पति की मृत्यु पर संबल योजना का लाभ दिलाने तथा सुंदर यादव ग्राम कुड़ार ने बिजली बिल अधिक आने संबंधित शिकायत दर्ज कराई। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर के सी बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग, मीनांक्षी इंगले ने जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।