शुक्रवार को ग्राम संसद में कलेक्टर अभिषेक सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि वे शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बेहिचक आगे आएं। बशर्ते ग्रामीण समस्याओ से संबंधित मांगे ग्राम संसद में इंद्राज कराएं। ग्राम संसद मे उप संचालक ने कृषि को लाभ का ध्ंाधा बनाने योजना बताई। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम संसद में उपस्थित ग्रामीणों का आव्हान किया कि वे खुलकर गांव की समस्यायें बताएं।