19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएईओ, पटवारी को नहीं ज्ञात थी नामांतरण की एबीसीडी

दोनो पर निलंबन की कार्रवाई, कोड़ार में ग्राम संसद का था आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shahdol online

Apr 23, 2016

Araio, patwari news

Araio, patwari photo

उमरिया. ग्रामोदय से भारत उदय के द्वितीय चरण के तीसरे दिन ग्राम पंचायत कोड़ार में ग्राम संसद आयोजित हुई। कलेक्टर ने संसद में भाग लेकर शासकीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। इस दौरान कुछ कर्मचारियों की लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई भी हुई है।
गिनाई योजनाएं
शुक्रवार को ग्राम संसद में कलेक्टर अभिषेक सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि वे शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बेहिचक आगे आएं। बशर्ते ग्रामीण समस्याओ से संबंधित मांगे ग्राम संसद में इंद्राज कराएं। ग्राम संसद मे उप संचालक ने कृषि को लाभ का ध्ंाधा बनाने योजना बताई। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम संसद में उपस्थित ग्रामीणों का आव्हान किया कि वे खुलकर गांव की समस्यायें बताएं।
आरएईओ एवं पटवारी निलंबित
कलेक्टर अभिषेक सिंह ने ग्राम संसद में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शिवचरण अहिरवाल एवं हल्का पटवारी संतोष मेश्रान से ग्राम संसद में की गई कार्यवाही की जानकारी चाही। सही जवाब नही देने एवं विभागीय कार्यो का ज्ञान न होना परिलक्षित होने पर कलेक्टर ने आरएईओ एवं पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ साथ कार्यवाही करने के निर्देश सर्व संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। पटवारी का वरिष्ठो के प्रति आचरण एवं व्यवहार भी सही नही पाया गया। इन्ही आरोपों के कारण कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हंै।

ये भी पढ़ें

image