
Baiga folk dance captivated everyone, folk artists gave great performances
उमरिया. गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोक तंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन सायं 6 बजे से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य मे सामुदायिक भवन उमरिया मे किया गया। आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोक कला एवं लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति 8 दलों के द्वारा दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, रूचि श्रीवास्तव, सुमीता सिन्हां, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, नवीन तिवारी, तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह, उप पंजीयक रजिस्टार आशीष श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधि राकेश शर्मा, राजेंद्र कोल, धनुशधारी सिंह, संतोष सिंह, संतोष गुप्ता, मेंहदी हसन, अरूण त्रिपाठी, सहित नगर के गणमान्य नागरिक , व्यापारी तथा संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सोहन चौधरी दल के नन्हें मुन्नें बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तीन वर्षीय बेबी ईवा तिवारी ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बिजहरिया से आये बैगा आदिवासी लोक नृत्य दल की प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही। दल द्वारा शैला नृत्य, कर्मा नृत्य, पिरामिड सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। लोक गायक ममता सिंह के दल द्वारा आजादी के तरानों तथा लोक गीतों की प्रस्तुति दी जिसे सभी दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम मे शिवप्रसाद मुंगेरिया दल द्वारा बांसुरी वादन के माध्यम से देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। जीशान सिद्दकी के दल ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीतो की बौछार कर दी।
संदेश नाट्य मंच उमरिया के कलाकारों द्वारा डी एल दाहिया के नेतृत्व मे भगत तथा देश भक्ति पर आधारित लोक गीतो की प्रस्तुति अत्यंत मनमोहक रही। इस अवसर पर लोक तंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व मे भाग लेने वाली आठ टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा तथा कार्यक्रम का संयोजन जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया।
Published on:
28 Jan 2022 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
