
World Tourism Day 2021 : अगर वाइल्ड लाइफ पसंद करते हैं तो एक बार जरूर आएं बांधवगढ़
उमरिया. अगर आप वाइल्ड लाइफ में दिलचस्पी रखते हैं और किसी बढ़िया स्थान की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिये ही है। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है। पिछले दिनों एक एजेंसी द्वारा किये गए पर्यटकों के सर्वे के अनुसार, एक सूची जारी की, जिसमें दुनियाभर के 25 नेशनल पार्क हैं, जिन्हें विश्वभर में पसंद किया जाता है। इनमें से एक मध्य प्रदेश का बांधवगढ़ भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि, मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है।
बांधवगढ़ में हैं बाघों का कुनबा
मध्यप्रदेश के वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के साथ दुनियाभर के पर्यटकों को बांधवगढ़ पहले से ही आकर्षित करता रहा है। यही कारण है कि, ट्रिप एडवाइजर एजेंसी के सर्वे में लोगों ने बांधवगढ़ को भी बेहद पसंद किया है। मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ 25 नेशनल पार्को की सूची में प्रमुख स्थान रखता है। इसी प्रकार उत्तराखंड का जिम कार्बेट नेशनल पार्क विश्व में दूसरे नंबर पर है।
क्यों खास है बांधवगढ़
-दिन के साथ ही नाइट सफारी में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।-बांधवगढ़ में रहने, खाने के लिए मध्यप्रदेश का टूरिज्म विभाग बुकिंग की भी सुविधा देता है।
टावर पर चढ़ें युवक की की मांगे सुनकर पुलिस भी हैरान, देखें Video
Published on:
27 Sept 2021 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
