
उमरिया. तेंदुआ तो पेड़ पर चढ़ जाता है लेकिन क्या बाघ (tiger) भी पेड़ पर चढ़ सकता है ये सवाल कई लोगों के जहन में रहता है। तो चलिए आपको ऐसा वीडियो दिखाते हैं जिसे देखकर आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। वीडियो उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है जहां पर्यटकों के सामने एक बाघ पलक झपकते ही पेड़ पर चढ़ गया। बाघ को बंदर की तरह पल में पेड़ पर चढ़ता देख पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस पूरे वाक्ये को अपने कैमरों में कैद कर लिया। अब पेड़ पर चढ़ने का बाघ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
पलक झपकते ही पेड़ पर चढ़ा टाइगर
पलक झपकते ही बाघ (tiger) के पेड़ पर चढ़ने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमाखोर बफर जोन का है। ये वीडियो 5 जनवरी का बताया जा रहा है। तब कुछ पर्यटक बाघ का दीदार करने के लिए बफर जोन में सफारी कर रहे थे इसी दौरान उन्हें बाघ नजर आया जो जंगल में एक पेड़ के पास था। पर्यटक रोमांचित होकर बाघ की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे तभी अचानक पलक झपकते ही टाइगर पेड़ पर चढ़ गया। बाघ को पेड़ पर चढ़ते देख पर्यटक रोमांचित हो गए और उन्होंने बाद में इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
देखें वीडियो-
कैमरे में कैद बाघों के प्यार भरे पल
बता दें कि जंगल सफारी और बाघ का दीदार करने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। रोजाना बड़ी संख्या में यहां पर पर्यटक बाघों का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मुख्य आकर्षण टाइगर बजरंग है जो कि काफी बोल्ड है और बीते दिनों उसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो बाघिन चक्रधरा के साथ मेटिंग करते कैमरे में कैद हुआ था। जंगल के राजा बजरंग और रानी चक्रधरा की ये प्रेम कहानी भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें-जंगल के 'राजा-रानी' की अनोखी प्रेम कहानी, कैमरे में कैद बाघों के प्यार भरे पल, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
Published on:
06 Jan 2023 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
