20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लीनिक को सील कर बीएमओ ने जब्त की अंग्रेजी दवाइयां

नौरोजाबाद के पांच नंबर कालोनी का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
BMO seized English medicines by sealing the clinic

BMO seized English medicines by sealing the clinic

उमरिया. नौरोजाबाद स्थित पंाच नंबर कालोनी के एक क्लीनिक में बीएमओ ने टीम के साथ दबिश दी। बताया गया कि कार्रवाई के दौरान क्लीनिक से कई अंग्रेजी दवाईयां मिली जिसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया है। यहां क्लीनिक में मरीजों का इलाज किया जा रहा था। जिस समय क्लीनिक में दबिश दी गई उस समय क्लीनिक के संचालक समीर अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे। बावजूद इसके मरीजों का इलाज किया जा रहा था। यहां मौजूद स्टाफ ही मरीजों की जांच पड़ताल कर रहा था और दवाएं दे रहा था। बताया जाता है कि क्षेत्र में अन्य कई ऐसे क्लीनिक हैं, जहां पर बिना किसी लाइसेंस के मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिसकी भनक प्रशासन को शायद नहीं लग पा रही है। इस तरह की कार्यवाही अगर जारी रही तो निश्चित ही कई क्लीनिक इसकी जद में आ जाएंगे और उनका राज खुलकर सामने आ जाएगा। बताया जाता है कि क्षेत्र में सस्ता उपचार कराने के लालच में इन क्लीनिकों में पहुंचते हैं और अपनी जान नौसिखिए डॉक्टरों के हाथ में थमा देते हैं। इन नौसिखिए को किसी की जिंदगी की कोई परवाह नहीं है यह तो अपनी जेब भरने में मशगूल रहते हैं। क्षेत्र में ऐसी भी क्लीनिकें संचालित हो रही हैं, जिन्हें इंजेक्शन लगाने तक की जानकारी नहीं है और वे बड़ा से बड़ा मर्ज ठीक करने का दावा करते फिरते हैं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसी क्लीनिकों पर दबिश दे और इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे।