24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा : कल से शुरू होगी हाईस्कूल की परीक्षा, पहला पेपर हिन्दी का

परीक्षा केन्द्रों के आसपास 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

2 min read
Google source verification
Board Exam: High school exam will start from tomorrow, first paper will be of Hindi

Board Exam: High school exam will start from tomorrow, first paper will be of Hindi

माध्यमिक शिक्षा मण्डल हाई स्कूल की परीक्षा 5 फरवरी और हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा केन्द्रों में अनाधिकृत प्रवेश रोकने तथा कानून शान्ति व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की चतुर्दिक परिधि के अंतर्गत धारा 144 के अंतर्गत 5 फरवरी से 28 फरवरी तक निषेधाज्ञा आदेश पारित किया है।

इस दौरान कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की चतुर्दिक परिधि के समीप किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र नहीं ले जा सकेगा। परीक्षा केन्द्र स्थल तथा उसके 100 मीटर की परिधि के अंदर ड्यूटी में तैनात कर्मियों के अलावा कोई भी व्यक्ति किसी भी उद्देश्य से प्रवेश नहीं करेगा। यह आदेश कर्तव्य पर उपस्थित मजिस्ट्रेट, पुलिसबल, शसस्त्रबल तथा परीक्षा कार्य सेवा से जुडे अधिकारियों/कर्मचारियों पर प्रभावशील नहीं होगा।

हाई स्कूल की परीक्षा 28 फरवरी तक

हाई स्कूल की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। हिंदी की परीक्षा 5 फरवरी को, 7 फरवरी को उर्दू, 9 फरवरी को संस्कृत, 13 फरवरी को गणित, 15 फरवरी को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज, कम्प्यूटर, 19 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी को विज्ञान तथा 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा एवं 28 फरवरी को नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परीक्षा संपन्न होंगी। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में 5 मार्च से 20 मार्च एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में 5 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य संचालित की जाएगी।

हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 6 फरवरी से

हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जाएगी। हिंदी विषय की परीक्षा 6 फरवरी को कराई जायेगी। 8 फरवरी को अंग्रेजी, 10 फरवरी को ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, 12 फरवरी को फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिग एंड फिसरीज , विज्ञान के महत्व, भारतीय कला का इतिहास, 13 फरवरी को मनोविज्ञान, 15 फरवरी को बायोटेक्नालॉजी, गायन-वादन, तबला, पखावज, 16 फरवरी को बायोलॉजी, 17 फरवरी को इंफार्मेटिक्स प्रैक्टिस, 20 फरवरी को संस्कृत, 21 फरवरी को रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ साइंस एण्ड 2 मैथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन, पोषण और कपड़ा, 23 फरवरी को समाज शास्त्र, 27 फरवरी को गणित, 28 फरवरी को शारीरिक शिक्षा, एनएसक्यूएफ, 29 फरवरी को राजनीति विज्ञान, 2 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टील लाइफ एंड डिजाइन, एनोटोमी फि जियोलॉजी एंड हेल्थ, 4 मार्च को कृषि, मानविकी, होम साइंस, बुक कीपिंग, एकाउन्टेंसी, 5 मार्च को उर्दू, मराठी की परीक्षायें आयोजित होंगी।