26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूल्य निष्ट समाज के निर्माण में ब्रह्मकुमारियों की है अहम भूमिका

करकेली में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन

2 min read
Google source verification
Brahmakumaris have an important role in building a value society

Brahmakumaris have an important role in building a value society

उमरिया. करकेली में शिक्षक वीरेन्द्र शरणागत के यहां आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय के शांति मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ब्रह्माकुमारी आश्रम के बहनो,एवं भाइयों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राजयोगनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन एवं अध्यक्षता रामजियावन परस्ते प्रधानाध्यापक व विशिष्ट अतिथि केके झरिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने कहा कि आज मानव पतन की ओर जा रहा है और अपनी मर्यादाओं को भूलते हुए कलयुग के वशीभूत हो रहा है लेकिन परमपिता परमात्मा शिव बाबा व श्री ब्रह्मा बाबा के बताए हुए मार्ग में चलने से कलयुग से सतयुग जैसा माहौल निर्मित हो जाता है। जो व्यक्ति प्रतिदिन बाबा की श्रीमत पर चलना प्रारंभ कर देता है उसका जीवन सुख में शांति में एवं प्रसन्न चित्त हो जाता है। जो व्यक्ति प्रतिदिन अमृतवेला ब्रह्म मुहूर्त में उठकर राजयोग मेडिटेशन ध्यान योग को अपनाएगा उसे कभी भी बीमारी छू नहीं पाएगी और उसका शरीर स्वस्थ हो जाएगा। निरोगी काया सुंदर शरीर व लंबी आयु हो जाएगी। ईश्वरी गुणों को धारण कर आप सभी अपने घर पर राजयोग मेडिटेशन करना सीखे। बाबा ने हम बच्चों को पवित्र जीवन जीने का शुभ अवसर कलयुग और सतयुग के बीच का योग संगम युग के का दिया है इस युग में हम सभी आत्माएं अपने परम पिता परमात्मा से योग मिलन मना कर और आध्यात्मिक शक्ति को जागृत कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में संस्था के भ्राता यश कुमार भाई ने भी संस्था का परिचय देते हुए कहा कि बाबा का यह संदेश 140 देशों में लगभग 20 हजार सेवा केंद्रों व गीता पाठ शालाओं के माध्यम से राजयोग की शिक्षा के साथ मेडिटेशन सिखाया व आत्मा एवं परमात्मा का परिचय दिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामजीवन परस्ते व विशिष्टअतिथि के के झारिया द्वारा बहन जी से कहा गया कि हमारे ब्लॉक करकेली में भी ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्चविद्यालय की एक गीता पाठशाला संचालित हो जाए तो अवश्य यहां के लोगों को भी बाबा का ज्ञान एवं राजयोग मेडिटेशन की शिक्षा प्राप्त होने लगेगी।