16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: खलौंध में डायरिया का प्रकोप, महिला की मौत, एक दर्जन से अधिक बीमार

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा, कुछ को बरही में कराया भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
Caution: Diarrhea outbreak in Khalundh, woman dies, more than a dozen sick

Caution: Diarrhea outbreak in Khalundh, woman dies, more than a dozen sick

उमरिया. जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम खलौंध में डायरिया से हड़कंप मचा हुआ है। एक दर्जन से अधिक लोग इस बीमारी का शिकार हुए हैं, वहीं एक महिला पान बाई कोल नामक की मौत हो चुकी है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है। बीमार लोगों का गांव में ही उपचार किया जा रहा है। अधिकारियों ने अनुसार अब स्थिति नियंत्रण में है। खलौन्ध में डायरिया महामारी फैलने की सूचना मिलने पर सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच चुकी है। डायरिया से ग्रसित बीमार लोगों का उपचार किया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम खलौन्ध निवासी 45 आदिवासी समुदाय को लोग शनिवार को गढ़ाकोटा से मजदूरी करके वापस गांव पंहुचे हैं। इसी दौरान वे डायरिया महामारी का शिकार हो गए। एक महिला की मौत हो गई है और दर्जन भर बीमार हैं। कुछ लोगों को बरही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और कुछ लोगों का उपचार स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गांव में डायरिया का प्रकोप अब नियंत्रण में हैं।
हालांकि बारिश के पूर्व ही लोगों को डायरिया व अन्य बीमारियों से बचने की सलाह दी गई थी। स्वास्थ्य कार्यकर्ता व अन्य हेल्थ वर्कर गांवों में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गांव-गांव लोगों को समझाइश दी जा रही है। बारिश के इस मौसम में अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए किस तरह के उपाय अपनाए जाने चाहिए। हेल्थ वर्कर लगातार गांवों का भ्रमण भी करते हैं। स्वास्थ्य अमले की कोशिश है कि इस तरह की बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। जिसके लिए लोगों का जागरुक होना अत्यंत आवश्यक।