
Coal lifting stracker reclaimer broken in order
उमरिया. संजय गांधी थर्मल प्लांट बिरसिंहपुर पाली में कोल स्टॉक यार्ड से कोयला उठाने वाला स्ट्रैकर रीक्लेमेर पलट गया। जिसमें उसके कई पार्ट टूट गए। जिससे करोड़ो के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हादसे का कारण आंधी तूफान को बताया जा रहा है। जानकारों की माने तो लगभग 25-30 वर्ष में पहली बार यह घटना घटित हुई है। जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारों की माने तो यह घटना कहीं न कहीं स्ट्रैकर रीक्लेमेर के देखरेख व मेंटीनेंस में बरती गई लापरवाही की वजह से घटित हुई है। बताया जा रहा है कि स्ट्रैकर रीक्लेमेर के टूटने की वजह से प्लांट को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब इसे सुधारने में महीने भर का समय लग जाएगा। इस बीच प्लांट का काफी काम भी प्रभावित होगा। बताया जा रहा है कि प्लांट में दो स्ट्रैकर रीक्लेमेर मशीन थी। जिसमें से एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जब तक इसमें सुधार नहीं होता है तब तक एक स्ट्रैकर रीक्लेमेर से ही काम चलाना पड़ेगा।
Published on:
20 May 2021 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
