17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने किया जल प्रदाय योजना का निरीक्षण, 68 में 64 का कार्य पूरा

पानी की सप्लाई नियमित किए जाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
Collector inspected the water supply scheme, 64 out of 68 completed

Collector inspected the water supply scheme, 64 out of 68 completed

उमरिया. कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने ग्राम झाल में इंदवार समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया। योजना में 68 ग्राम सम्मिलित हैं जिसमें से 64 में कार्य पूरा हो चुका है। इसी तरह ग्राम झलवार में 6 घरों में नल से जल उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई। ग्राम झाली टोला में 80 प्रतिशत लोगों को नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ जगह ऊंचाई होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है। दमोय में पानी सप्लाई चालू है।
कलेक्टर ने एसडीएम मानपुर एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि पानी की सतत रूप से आपूर्ति बनी रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण भी करें। कलेक्टर ने सरपंच से कहा कि घर-घर संपर्क कर देखें कि पानी की सप्लाई हो रही या नहीं। यदि नही हो रही तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि पानी पहुंचाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के अधिकारी ने बताया गया कि ग्राम इटमा, न्यू जोबी, छाप 1 एवं छाप 2 में हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने ग्राम भरेवा की उच्च क्षमता वाली टंकी का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एस डी एम मानपुर कमलेश पुरी, सी ई ओ जनपद पंचायत मानपुर राजेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एचएस धुर्वे, सहायक यंत्री, जल जीवन मिशन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
तखतपुर में नल जल योजना ट्रायल का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम तखतपुर में जल जीवन मिशन के तहत नल से जल उपलब्ध कराए जाने, हो रहे ट्रायल का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के तहत नल से जल मिलने के संबंध चर्चा की। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम के कुछ मोहल्ले के घर ऊंचाई में होने के कारण पानी नही पहुंच पा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पानी के प्रेशर के लिए वाल्व लगाकर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम में जिस जगह पर पानी नही पहुंच पा रहा है, वहां के लिए टाइम निर्धारित किया जाए।