17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों के पास पहुंचे कलेक्टर, तत्काल समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्राम बरहाई में कार्यक्रम का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्राम बरहाई में कार्यक्रम का आयोजन

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्राम बरहाई में कार्यक्रम का आयोजन

केन्द्र एवं राज्य शासन की कृषि से संबंधित प्रमुख योजनाओं तथा कृषि से संबंधित नवाचारों, परंपरागत कृषि तकनीकी के साथ साथ समन्वित कृषि प्रणाली, नवीनतम तथा अधुनिक तकनीकों की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने विकसित कृषि संकल्प अभियान प्रांरभ किया गया है। अभियान के तहत पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बरहाई में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।


कलेक्टर ने ग्रामीणों से राशन दुकान निर्धारित समय खुलने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने, किसान कल्याण योजना का लाभ मिलने, आयुष्मान कार्ड, ईकेवायसी, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, फार्मर रजिस्ट्री करवाने आदि योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों के द्वारा बताई गई समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए पटवारी एवं सचिव को निर्देशित किया।


कलेक्टर ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के व्दारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण जन कल्याण योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन संवारे, यदि योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें के संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव की मदद लें। उन्होने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान का संचालन 12 जून तक किया जाएगा। अभियान के माध्यम से गांव गांव तक रथ के माध्यम से खरीफ पूर्व खेती की तैयारी की जानकारी प्रदाय की जा रही है। खेती किसानी करने में किसी भी तरह परेशानी हो रही है तो उसका समाधान भी कृषि वैज्ञानिकों व्दारा किया जाएगा। खेती किसानो के लिए लाभ का धंधा बन सके, इसी उददेश्य से अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, सीईओ जनपद पंचायत पाली कन्हाई कुंवर, उप संचालक कृषि संग्राम सिंह मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।