17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर का फरमान: मेले से पूर्व ही ज्वालामुखी घाट के आसपास दुरुस्त कराएं सारी व्यवस्था

कलेक्टर ने सीएमओ के साथ की बैठक, दिए जरुरी दिशा निर्देश

2 min read
Google source verification
Collector's order: Before the fair, get all the arrangements fixed around Jwalamukhi Ghat

Collector's order: Before the fair, get all the arrangements fixed around Jwalamukhi Ghat

उमरिया. नगर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। नगर के प्रमुख चौक चौराहों के आस पास साफ सफाई तथा डिवाइडरों की रंगाई पुताई कराई जाए। नगर में जिन स्थानों पर खाली एरिया है वहां पर पेवर ब्लाक लगवाये जाएं। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दिए।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो रहा है। रामनवमी के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्वालामुखी घाट में मेले का आयोजन किया जाना है। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया को निर्देशित किया कि मेला आयोजन के पूर्व ज्वालामुखी घाट के आसपास की साफ सफाई दुरूस्त कर ली जाए इसके साथ ही मेले के दौरान अन्य व्यवस्थाएं भी किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उमरार नदी के पुनर्जीवन का अभियान चल रहा है। नदी के अंदर का कचरा संग्रहित करने के लिए उपकरण की खरीदी की जाए एवं समय समय पर नदी की सफाई की जाए।
आवासों की जियो टैङ्क्षगग कराएं
कलेक्टर ने प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मानपुर को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण किया जाए एवं जो आवास पूर्ण हो गये हंै उनकी समय सीमा में जियो टैगिंग कराई जाऐ। इसी तरह मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदिया को निर्देशित किया है कि चंदिया में जो प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो गये हैं उनकी जियो टैगिंग कराई जाए।
आवारा मवेशियों को गौशाला में रखा जाए
कलेक्टर ने कहा कि सड़कों में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे कई बार दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। जिस पर कलेक्टर ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखा जाए। इसके साथ ही नगर में घूम रहे कुत्तों को पकडऩे के लिए डॉग वैन की खरीदी की जाए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया ज्योति सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद किशन सिंह, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पारस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चंदिया, उपयंत्री प्रदीप गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, सिटी मिशन मैनेजर शहीद मंसूरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।