scriptकलेक्टर ने कहा- मनरेगा के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कर दें प्रमाण-पत्र | Collector said - complete the unfinished works of MNREGA soon, the cer | Patrika News

कलेक्टर ने कहा- मनरेगा के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा कर दें प्रमाण-पत्र

locationउमरियाPublished: Oct 20, 2021 07:05:37 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

Collector said - complete the unfinished works of MNREGA soon, the certificate

Collector said – complete the unfinished works of MNREGA soon, the certificate

उमरिया. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में सभी निर्माण विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मनरेगा योजना के तहत पूर्व वर्षो में स्वीकृत कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र तीन दिवस के भीतर जमा करायें। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाए, अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल को निर्देशित किया है कि वे सेवा सहकारी समिति चिल्हारी की विस्तृत जांच कर आगामी समय सीमा की बैठक के पूर्व पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसी तरह उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित विभाग माइनिंग विभाग से इस आशय का प्रमाण पत्र कि निर्माण कार्य में उपयोग की गई खनिज सामग्री की रायल्टी जमा कर दी गई है, कि एनओसी मिलने के बाद ही अंतिम भुगतान पारित करें। बैठक में कलेक्टर द्वारा धान मिलिंग कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को मिलिंग कार्य में तेजी लानें के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो