15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल पहुंचे कलेक्टर-एसपी, किया निरीक्षण

कैदियों से की बात

less than 1 minute read
Google source verification
Collector-sp jail inspection

जेल पहुंचे कलेक्टर-एसपी, किया निरीक्षण

उमरिया। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी व पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा पूरे दल बल के साथ जिला जेल उमरिया का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अधिकारियों ने जेल बैरकों, कैदियों को दिए जा रहे भोजन व सामग्री की जांच की। अधिकारियों द्वारा कैदियों से भी बात कर किसी प्रकार की समस्या होने की जानकारी ली गई। जहां कैदियों ने जेल प्रशासन की कार्यशैली पर संतोष जताया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कैदियों द्वारा लिफाफे बनाने अगरबत्ती बनाने या लकड़ी संबंधित कोई कार्य करने की मंशा जाहिर की गई। कलेक्टर ने जेल प्रशासन को प्रस्ताव बनाकर पेश करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिन कैदियों के पास अपना केस लडऩे के लिए वकील की व्यवस्था नही है उन्हें चिन्हित कर उन कैदियों को कानूनी व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। कैदियों ने कलेक्टर उमरिया के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया वहीं कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जेल में मौजूद आवासों व अन्य विषयों पर भी जानकारी ली बहरहाल कलेक्टर व एसपी द्वारा जेल निरीक्षण में सब कुछ सामान्य पाया गया। औचक निरीक्षण में एसडीओपी आर के शुक्ला थाना प्रभारी राकेश सिंह सूबेदार अमित विश्वकर्मा उप जेल अधीक्षक एम एस मरावी व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।