18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेयजल योजना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना की समीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
Complete drinking water scheme in time limit

पेयजल योजना का कार्य समय सीमी में पूर्ण करें

उमरिया. कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी द्वारा जिले के नगरीय निकायों में संचालित मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना तथा मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास सहित अन्य मदों से संचालित कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई। आपने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किए जाए। जो कार्य ठेकेदारों द्वारा समय पर पूरे नही किए जा रहे है उन पर पेनाल्टी अधिरोपित की जाए। जिन कार्यो के टेण्डर हो गये है उनका एमओ यू साईन कर कार्य आदेश जारी किए जाए। नगरीय निकायों के समुचित विकास तथा संसाधनों के उपयोग की कार्य योजना तैयार की जाए । आपने जिला मुख्यालय उमरिया में 500 सीटर आडीटोरियम निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर उसकी तकनीकी स्वीकृति सक्षम अधिकारी से प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में वन , राजस्व या अन्य विभागों से संबंधित जो भी समस्यायें है उन्हें समय सीमा की बैठक में रख कर निराकरण कराया जाए। इसी तरह कलेक्टर ने उमरिया नगर में पार्क में ओपन जिम की स्थापना चौपाटी के विकास , स्मार्ट सिटी चंदिया के कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। सभी नगर पालिका अधिकारियों को वहां की आवश्यक्ता एवं उपयोगिता के अनुसार कार्यो का चिन्हांकन करने के निर्देश दिएं। बैठक में अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय , परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह तथा तहसीलदार चंदिया सहित उमरिया , नौरोजाबाद एवं पाली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।