15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने लगाया आरोप : भाजपा के राज में आदिवासियों का हो रहा उत्पीड़न

ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ की गई एफआइआर वापस लेने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ की गई एफआइआर वापस लेने की मांग

ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ की गई एफआइआर वापस लेने की मांग

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ की गई एफआइआर के विरोध में पुलिस महानिदेशक के नाम कांग्रेस ने एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि भाजपा के राज में जगह-जगह आदिवासियों के साथ उत्पीडन हो रहा है। हाल ही में प्रदेश के खातेगांव, बुरहानपुर, सिंगरौली, मंडला तथा डिंडौरी जिलों में आदिवासियों की हत्या से लेकर घर तोडऩे तथा उन्हे जबरन वनभूमि से बेदखल करने के अलावा अशोकनगर जिले में सरपंच पति और पुत्र द्वारा गांव के लोधी परिवार की बाईक छीनने, उनसे मारपीट तथा भीषण अपमान की घटनाओं ने मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है।


प्रशासन द्वारा जनता के साथ हो रहे अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ की गई एफआईआर इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने आरोप लगाते हुए डीजीपी से अशोकनगर जिले की मुंगावली पुलिस द्वारा सत्तापक्ष को खुश करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर की गई फर्जी एफआईआर को तत्काल वापस लिए जाने मांग की है।


इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, धु्रव प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, मिथिलेश राय, विजय कोल, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, संतोष सिंह, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश कोल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।