23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

43 मामलों के आरोपी पप्पू पर एनएसए की कार्रवाई

न्यायालय ने पारित किया आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
Crime: NSA action against Pappu, accused in 43 cases

43 मामलों के आरोपी पप्पू पर एनएसए की कार्रवाई

उमरिया. जिला उमरिया के विभिन्न थानों खासकर नौरोजाबाद मे अपराध का पर्याय बने दिलीप उर्फ पप्पू यादव पिता रसिया यादव निवासी छांदाखुर्द के विरूद्ध थाना नौरोजाबाद व दीगर थानों मे कुल 43 अपराध पंजीबद्ध हो न्यायालय मे पेश किए गए। जिसमें से रूपये पैसो की मांग कर मारपीट करने संबंधी 17 प्रकरण, शासकीय कर्मचारियो से मारपीट करने संबंधी दो प्रकरण, चोरी के दो प्रकरण, अवैध हथियार दिखाकर लूट के 5 प्रकरण, जान से खत्म करने की कोशिश करने का एक प्रकरण, सामान्य मारपीट के 11 प्रकरण, अवैध हथियार के दो प्रकरण, भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने का एक प्रकरण, शासकीय आदेशो की अवहेलना करने संबध्ंाी 1 प्रकरण व एक प्रकरण एक्सीडेंट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जो प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध समय समय पर कुल 17 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी की गई है किंतु आरोपी की आपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी पाली अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नौरोजाबाद राकेश उइके द्वारा आरोपी दिलीप उर्फ पप्पू यादव का एनएसए के तहत प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था जो जिला दण्डाधिकारियो द्वारा एनएसए आदेश पारित किया गया है।