
Dabangs forcibly occupying the land, the complainant demanded action
उमरिया. साप्ताहिक जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनते हुए कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने राजस्व से संबंधित प्रकरणोंं का मौके पर निराकरण कराया। वहीं जिले के तीनों अनुभागों के राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश भी वीसी के माध्यम से दिए।
जनसुनवाई मे ग्राम चिल्हारी से आए गणेश कचेर ने गांव के अन्य लोगों द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने, नौरोजाबाद से आए अमित रजक ने बिजली बिल अधिक आने, ग्राम जोगिया से आए गोपाल सिंह ने नहर पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर घर बनाने की शिकायत दर्ज कराई गई। इसी तरह राघोपुर निवासी मंधीर बैगा ने जमीन का सीमांकन कराने संबंधी आवेदन दिया। मानपुर से आए छोटे लाल बैगा ने वन विभाग द्वारा उनकी निजी जमीन पर कब्जा नहीं देने, ग्राम पठारी कला से आई सुनीता बाई ने बंद विकलांग पेंशन पुन: शुरू कराने, करकेली से आए विनोद कुमार ने दुकान मे आग लगने से सामग्री नष्ट होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, रोहनिया निवासी वंशीलाल ने जमीन पर अवैध कब्जा करने, ग्राम बडखेरा से आई सरोज कोल ने पति की मृत्यु के बाद संबल योजना से सहायता दिलवाने, ग्राम सेमरिया से आए रामजी यादव ने शासकीय जमीन वाले रास्ता को खुलवाने, ग्राम देवदण्डी से आई कमली बाई ने विवाह सहायता की राशि दिलाने संबंधी आवेदन दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर के सी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, टीआर नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागीय आवेदनों का करें निराकरण
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में 16 मई से नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर जन समस्याओं के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। शिविर 25 मई तक लगाए जाएंगे। नगरीय क्षेत्रों के रहवासी शासन की योजनाओं का लाभ लेने तथा अभियान के तहत चिन्हित सेवाओं का लाभ लेने के लिए शिविरों में पहुंचकर अपना आवेदन दे सकते हंै। कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने कहा कि शिविरों के माध्यम से 15 विभागों की जो 68 सेवाएं चिन्हित की गई हंै उनके शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी कार्य करें। सभी विभाग अपना लक्ष्य तय करें तथा शिविरों में भाग लेकर प्राप्त होने वाली समस्याओं का निराकरण करें। लक्ष्य के अनुरूप आवेदन नहीं मिलने पर मैदानी अमले के माध्यम से घर-घर संपर्क कर आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 अप्रेल तक सीएम हेल्पलाइन पोर्टल मे दर्ज शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाना है। संबंधित विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी अपने मैदानी अमले को उनके कार्य क्षेत्र के अनुरूप उन शिकायतों के निराकरण के लिए दायित्व सौंपें तथा निराकरण कराएं। कलेक्टर ने राजस्व विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए अच्छा कार्य करने के लिए तहसीलदार नौरोजाबाद के कार्य की प्रशंसा की तथा अन्य राजस्व अधिकारियों को भी इसी तरह की रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारियों के कार्यो की समीक्षा करेें। जिन राजस्व अमले द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किए जा रहे हंै, उनके निलंबन का प्रस्ताव भी भेजें।
Published on:
17 May 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
