
Demand for security in Chandia Urs
उमरिया/चंदिया. हजरत नौगजा शाह दाता उर्स कमेटी चंदिया ने गत दिवस कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में 11 मई से तीन दिवसीय प्रारम्भ होने वाले 91वे उर्स में सुरक्षा व्यवस्था एवं संचालन में विभागवार बैठक आहुत किए जाने को लेकर बात कही गयी है। साथ ही तीन दिवसीय उर्स के दौरान कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की बात कही है। कलेक्टर ने उर्स कमेटी को इस बात से आश्वस्त किया है कि उर्स में आवश्यक शांति व्यवस्था के लिए माकूल व्यवस्था की जायेगी। विदित हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 91वे उर्स का आगाज 11 मई से तीन दिवसीय होना तय किया गया है। उर्स के दौरान तीनो दिन हिंदुस्तान की मशहूर कव्वाल अपने कलाम भरी महफिल में पेश करेंगे। उर्स के दौरान कार्यक्रम स्थल में विद्युत विभाग नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग की महती भूमिका होती है। ज्ञापन सौंपने के दौरान उर्स कमेटी के हाजी मोहम्मद कासिम खान, सचिव मोहम्मद कय्यूम खान, कार्यकारी अध्यक्ष अशफाक खान, नसीब खान, इश्तियाक खान, वकार रजा खान, अंसार खान, मीडिया प्रभारी एजाज खान मौजूद रहे।
उमरिया. राय ट्रेडर्स के संचालक मिथलेश राय द्वारा की गई झूठी शिकायत के विरोध एवं नगरपालिका की दुकानों का मूल स्वरूप बिगाडक़र किये गए अवैध फेरबदल के खिलाफ प्रेस क्लब ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बताया गया है कि स्टेडियम की सीढिय़ों में जहाँ बड़े आयोजनो के समय दर्शक खेलप्रेमी, खिलाड़ी बैठते हैं, वह कभी भी धसक सकती है एवं बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसमें कार्यवाही करने की मांग की गई। उक्त अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक मेहंदी हसन, अशोक सोनी, सुरेंद्र त्रिपाठी, अमिम मोहम्मद समेत अध्यक्ष राहुल सिंह, सचिव राजा तिवारी, उपाध्यक्ष के के खटीक सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे। झूठी शिकायत के विरोध एवं नगरपालिका की दुकानों का मूल स्वरूप बिगाडक़र किये गए अवैध फेरबदल के खिलाफ प्रेस क्लब ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
Published on:
18 Apr 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
