15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांग: पीजी कोर्स प्रारंभ हों, रिक्त पदों की हो भरपाई

एबीवीपी ने समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
Demand: Start PG course, fill vacancies

Demand: Start PG course, fill vacancies

उमरिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले के महाविद्यालयो की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रट में प्रदर्शन किया गया। अभाविप का कहना है कि शासकीय आरव्हीपीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिले का अग्रणी महाविद्यालय है तथा जिले में किसी भी महाविद्यालय में एमएससी तथा एमकॉम की कोई भी कक्षाएं संचालित नहीं हैं। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया में सत्र 2006-07 से सत्र 2019-20 तक स्ववित्तीय योजनांतर्गत एमएससी रसायन, प्राणीशास्त्र तथा एमकॉम की कक्षाएं संचालित रहीं। स्ववित्तीय योजनांतर्गत संचालित कक्षाओं पाठ्यक्रम में आदिवासी एवं अत्यंत गरीब छात्र निर्धारित शुल्क जमा करने में कठिनाई महसूस करते थे। जिले के सभी महाविद्यालयो में नियमित प्राचार्यो एवं प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाए। अंतिम वर्ष के ओपन बुक सिस्टम परीक्षा प्रणाली में महाविद्यालयो द्वारा परीक्षा उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराई जाए। जिले में शिक्षा के कई क्षेत्रों के छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं प्रदान की गई है जिसके लिए उचित कार्यवाही और शासन को आग्रह पत्र जारी किया जाए। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की जाए। महाविद्यालयो में क्रीड़ा प्रभारी की नियुक्ति की जाए। शासकीय महाविद्यालय पाली में स्नातक में बी.कॉम एवं स्नातकोत्तर एम.ए. में विषय वृद्धि की जाए और एमएससी पाठ्क्रम प्रारम्भ किया जाए। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मांगों को पूरा नही किया गया तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन के दौरान प्रान्त मंत्री देवेंद्र पनिका, जिला संयोजक हिमांशू तिवारी, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य वर्षा रजक, आकाश तिवारी, दीपू दुबे, सचिन पांडेय, रजनी चौधरी, सुनील सराठे, ज्योति विश्वकर्मा, नगर छात्रा प्रमुख पूजा श्रीवास, सोनम बर्मन, उत्कर्ष माथुर, जोत्सना सिंह, पूनम प्रजापति, रानी सिंह राठौर, योगेंद्र सिंह, राहुल चंद्रवंसी, सुरेश सिंह, ओम श्रीवास्तव, सचतेन्द्र तिवारी, शुभम कर्ण, नरेश प्रजापति, शिवम साहू ,अभिषेक तिवारी, रोशनी सिंह, आशीष चौधरी, आंशिका मिश्रा, दीपक विश्वकर्मा, गणेश एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।