
कलेक्टर ने कहा-अभियान से सभी लोग जुडकऱ दवा का सेवन करें एवं टीम को सहयोग करें
दवा का सेवन ही फायलेरिया बीमारी से बचाव है। फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी से 14 फरवरी तक बूथ लगाकर स्कूल कॉलेज, हॉस्टल में, 15 फरवरी से 21 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा का सेवन तथा 22 फरवरी से 25 फरवरी तक मॉप अप राउड किया जाएगा, जिसमें डीईसी, एल्वेडाजोल एवं आइवरमेक्टिन की गोली का सेवन उम्र एवं ऊंचाई के अनुसार कराया जाएगा।
फाइलेरिया से बचने गोली का सेवन अवश्य करें
उक्त आशय के विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष अग्रवाल ने रानी दुर्गावती भवन में आयोजित राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि फायलेरिया से बचने के लिए गोली का सेवन अवश्य करें और दूसरों को भी गोली खाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने डी ई सी एल्वेन्डाजोल की गोली खाकर अन्य जनों से गोली खाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह ने कहा कि जिले में 1 लाख 69 हजार 670 लोगों को दवा का सेवन कराया जाएगा। 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम से सभी लोग जुडकऱ दवा का सेवन करें। अपने आस पड़ोस में भी दवा सेव करने के प्रति जागृत करें कि दवा खाने से कोई नुकसान नहीं है। कार्यक्रम को शम्भू लाल खट्टर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मिथिलेश पयासी, धनुष धारी सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह गहरवार, पंकज तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर एस एन रुहेला, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला मलेरिया सलाहकार महाविद्यालय के छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
Published on:
11 Feb 2025 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
