
Elephant Festival: Care of elephants will start from tomorrow
उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आगाज किया जायगा। इस दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखकर कार्यक्रम किया जाना है। इस कार्यक्रम में हाथियों को नहला कर उन्हे कई प्रकार के पकवान खिलाये जाते है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 2 सितंबर से हाथी महोत्सव का आयोजन किया जाना है जिसमे 15 हाथियों की मालिश करते हुए उन्हें फल से लेकर सुन्दर व्यंजन खिलाए जाते है। वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए सीमित लोगों के साथ 2 सितंबर से 8 सितंबर तक हाथियों की सेवा की जाएगी। सुबह से हाथियों को नहला कर मालिस कर उन्हें रोटियां, नारियल, केले, गुड़ और नाना प्रकार के व्यंजन खिलाये जाते है। हाथियों से इस महोत्सव में सात दिवस तक किसी भी प्रकार का काम नहीं लिया जाता है। पर्यटन प्रभारी, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया के अनुसार, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए 2 सितंबर से 8 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसमें कोविड संक्रमण का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान हाथियों का विशेष ध्यान रखा जाता है और उनकी जमकर खातिरदारी वन अमले द्वारा की जाती है।
Published on:
31 Aug 2021 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
