18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरजेंसी लाइट में कर रहे मरीज का उपचार

नौरोजाबाद रिजनल अस्पताल में लापरवाही

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shahdol online

Apr 30, 2016

umariya news

upchar

नौरोजाबाद. नगर में एसईसीएल द्वारा संचालित रिजनल अस्पताल की चिकित्सकीय सुविधाएं बदहाल हो चुकी हैं। ओपीडी समेत मरीजों के वार्ड में बुनियादी सुविधाएं गायब हैं। साफ-सफाई से लेकर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। हाल यह है कि वार्डों में भर्ती मरीज को इमरजेंसी के सहारे मेडसिन करना पड़ रहा है।
ताजा लापरवाही का यह मामला बुधवार शाम का है। परिजनों के मुताबिक वार्ड क्रमांक एक कुदरगवां निवासी सम्हारू सिंह सीने में अचानक दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टर रवि द्वारा चैकअप कर वार्ड में भर्ती किया गया था। शाम सात बजे स्वास्थ्य कर्मचारी मरीज को मेडसिन दे रहे थे तभी बिजली गुल हो गई।
बंद पड़ा जनरेटर
हद तो तब हो गई जब वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर की बजाय इमजेंसी का सहारा लिया गया। जबकि अस्पताल परिसर में एक जनरेटर रखा हुआ था। बताया गया कि उसे चालू करने वाला कोई कर्मचारी है ही नहीं। इस तरह से मरीजों के साथ उपचार के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं भर्ती सम्हारू सिंह की तबियत भी रात में बिगड़ गई और गुरूवार को जबलपुर ले जाते समय उनका देहांत हो गया। घटना के बाद परिजन मामले की शिकायत करेंगे। इस संबंध में अस्पताल प्रभारी डॉ. रवि ने बताया कि उपलब्ध संसाधन के साथ हम बेहतर सुविधाएं दे रहे हैं।