18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर जोर

संभागायुक्त ने उमरिया में अधिकारियों की ली बैठक

2 min read
Google source verification
Emphasis on resolving revenue cases

राजस्व प्रकरणों के निराकरण पर जोर

उमरिया. संभागायुक्त आर बी प्रजापति ने राजस्व अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार उमरिया में समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियो को निर्देशित किया कि नामांतरण, सीमांकन, नजूल संबंधी प्रकरण, दाण्डिक प्रकरणों का जून माह में शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित कराए। आपने कहा कि आर सी एम एस तथा सी एम हेल्पलाइन के निराकरण में गति लाए। अपनी क्षमता तथा साकारात्मक उर्जा का उपयोग शासकीय कार्यो में लगाए। बैठक में कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी, सीईओ जिला ंपंचायत दिनेश मौर्य, अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एल के पाण्डेय, उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय, एसडीएम मानपुर अनुराग सिंह सहित विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार उपस्थित रहे। संभागायुक्त ने कहा कि उप पंजीयक कार्यालय से गत वर्ष तथा चालू वर्ष के नामांतरण के प्रकरण पंजीकृत कर एक सप्ताह के भीतर निराकरण करे, तथा इन खसरा में इंट्री कर आवेदक को भू अधिकार पुस्तिका वितरित करे। वर्षा काल नजदीक है इसलिए 15 दिन के भीतर सीमांकन के सभी आवेदनों का निराकरण कर दिया जाए। राजस्व अधिकारी अभियान चलाकर तालाबों से अतिक्रमण हटाएं। नजूल प्रकरणों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए तथा न्याय संगत जुर्माना प्रस्तावित किया जाए। राजस्व वसूली का अभियान चलाया जाए तथा लंबित डायवर्सन, भू भाटक आदि की वसूली सुनिश्चित की जाए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संतुष्टि के साथ निराकरण किया जाए। लोक सेवा प्रबंधन मे दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए अन्यथा प्रावधानिक दण्ड अधिरोपित किया जाए। आयुक्त ने अधीनस्थ कार्यालयों, पटवारी बस्तों का निरीक्षण करने हेतु प्रपत्र तैयार कर निरीक्षण की कार्यवाही संपन्न कराने को कहा। वरिष्ठ न्यायालयों से चाहे गये अभिलेख समय पर उपलब्ध कराए जाए इसके लिए न्यायालयवार पंजी संधारित की जाए। अवैध खनिज उत्खनन पर कार्यवाही एवं जुर्माने की कार्यवाही संपादित की जाए। वर्षो से एक ही स्थान पर पदस्थ पटवारियो के स्थानांतरण किए जाए । नजूल पट्टो का नवीनीकरण किया जाए, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को चिन्हित करना शासन की प्राथमिकता है। फसल ऋण माफी योजना के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यो में दक्षता लाने हेतु शार्ट टर्म , मिड टर्म एवं लांग टर्म योजना बनाए। प्राथमिकता वाले कार्यो की सूची सदैव साथ रखे तथा कार्यो में प्रगति लाये। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने कहा कि राजस्व संबध्ंाी कार्यो मे दक्षता लाने हेतु शीघ्र ही जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी तथा संभागायुक्त के मार्गदर्शन अनुसार कार्य करते हुए प्रगति दर्ज कराई जाएगी, जिसके परिणाम मैदानी क्षेत्रों मे ंभी देखने को मिलेगा।