
Excise department became strict, raided Pali and Naurojabad and seized liquor
विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर रोक लगाने कार्यवाही करते हुए पाली में दशोदिया प्रजापति के कब्जे से 15 किलो महुआ लाहन जब्त कर उसे मौके पर नष्ट कराया। कवसी प्रजापति के कब्जे से 15 किलो महुआ लाहन, संगीता प्रजापति के कब्जे से 15 किलो महुआ लाहन, राकेश कोल के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 15 किलो महुआ लाहन, सगरा तालाब के किनारे 195 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट कराया गया।
वहीं नोहरलाल, गोरईया पाली के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। इसी तरह वृत नौरोजाबाद में संतोष वेलदार, गदहा दफाई के कब्जे 12 बोतल बियर जब्त की गई। गीता कोल नाइक दाफई के कब्जे से 30 किलो महुआ लाहन, घुलघुली घोरछट नदी के किनारे 225 किलो महुआ लाहन जब्त की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही वृत्त प्रभारियों ने मय आबकारी स्टाफ के साथ निर्धारित दर पर मदिरा विक्रय की जांच के लिए कंपोजिट मदिरा दुकान विकटगंज, मालियागुढ़ा सीएस एवं कंपोजिट मदिरा दुकान उमरिया एफएल का औचक निरीक्षण किया। पाई गई अनियमितताओं के लिए विधिवत कार्यवाही कर आरोप पत्र दिया गया जिस पर आगामी दिनों में शस्ति अधिरोपित की जाएगी। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक दिनकर सिंह तिवारी एवं हनुमान सिंह के नेतृत्व में की गई। साथ ही आबकारी आरक्षक कविता सिंह, अंजली गौतम, राजपति प्रजापति, अवध बघेल, व ज्ञानेंद्र मिश्रा कार्यवाही में सम्मिलित रहे।
Published on:
01 Nov 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
