25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान प्रतिशत बढ़ाने एक मतदाता से सम्पर्क करे मैदानी अमला, मतदान के लिए लोगों को करें प्रेरित

लोकसभा चुनाव: कलेक्टर ने शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
Field staff should contact one voter to increase voting percentage, motivate people to vote

Field staff should contact one voter to increase voting percentage, motivate people to vote

शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक होना है। जिले में मतदान का रिकार्ड स्थापित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए। इस कार्य में बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की विशेष भूमिका रहेगी। मानपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में चुनौती 40 के तहत चयनित मतदान केन्द्रों के बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन में जिले के एक मतदान केन्द्र ने 100 प्रतिशत मतदान कर पूरे देश में ख्याति अर्जित की है। लोक सभा निर्वाचन में 40 मतदान केन्द्रों को शत प्रतिशत मतदान के लिए चयनित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने मतदान केन्द्र के एक एक मतदाता का हिसाब रखें, उनसे नियमित संपर्क करें, जो मतदाता बाहर हैं उनसे दूरभाष या मोबाइल से संपर्क करके मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने बैठक में भडारी, सेमरी, कुसमहा, धूपखडा, नव आदर्श ग्राम छाप, गजरहा, बगडो, हरधौरा, पिहरीटोला, बडवाही, गोरैया, मलियागुडा तथा कुनकुनी के मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले शासकीय सेवकों से रूबरू चर्चा की तथा शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए पूरे प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम कमलेश नीरज, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर अंबिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, सुशील मिश्रा उपस्थित रहे।