
First Monday of Sawan: Rudrabhishek in Shiva temple
उमरिया. श्रावण माह के प्रथम दिन जिले सहित करकेली, मानपुर, नौरोजाबाद, पाली स्थित शिव मंदिरों मे भक्तो की भीड़ सुबह से देखने मिली। भक्तों ने शिव जी की विशेष पूजा अर्चना की। नगर स्थित सागेश्वर धाम, मढी बाग मंदिर सहित अन्य देवी मंदिर स्थित शिव मंदिर में भक्तों ने पूजा पाठ किया तथा बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाया तथा परिवार की सुख समृद्धि के कामना की। इसी क्रम में कलेक्टर कालोनी में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को रूदाभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, जन सम्पर्क अधिकारी गजेंद्र दिवेदी, एस एल आर विनय मूर्ति शर्मा, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, संदीप तिवारी सहित कालोनी के लोगों ने सपरिवार भाग लिया, रूद्र अभिषेक पं. अखिलेश मिश्रा, डब्बू तिवारी जबलपुर, राकेश व् दिवेदी, राजेन्द्र मिश्रा ने सम्पन्न कराया। सावन सोमवार के अवसर पर जगह जगह भण्डारे का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
Published on:
26 Jul 2021 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
