उमरिया. नौरोजाबाद थाना अंतर्गत स्थानीय नईका दफाई निवासी सुंदरलाल रजक पिता भोंदू रजक ने थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी 28 वर्षीय पुत्री गुरुवार को 2 बजे बिना बताए घर से कंही चली गई। जिसका कहीं पता नही चल रहा। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला कायम कर पतासाजी में जुट गयी है।