
Five topper students of the district are honored
उमरिया. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12वीं का रिजल्ट सोमवार सुबह घोषित किया जायेगा, लेकिन मैरिट सूची में शामिल सभी छात्रों को राजधानी में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने का बुलावा सभी जिला मुख्यालय में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को दिए गए हैं। जिसके तहत उमरिया जिले से पांच छात्रों को नर्मदा एक्सप्रेस से भोपाल ले जाया गया। बताया गया है कि कक्षा 10वीं में प्रदेश के टापटेन सूची में छात्र अनिमेश मिश्रा शासकीय सज्जन उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया, प्रभाष शुक्ला सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ङ्क्षवध्या, सुभाष पटेल नवज्योति एकेडमी मानपुर एवं हर्षित पाण्डेय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रकाश नगर पाली का नाम शामिल है। इसी प्रकार बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश की मैरिट सूची में जिले को गौरवान्वित करने वाली छात्रा शाहजहां खातून को भी भोपाल ले जाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक भोपाल से प्राप्त निर्देशो के तहत छात्रों को ले जाया जा रहा है, जहां सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मैरिट सूची में शामिल छात्रों का सम्मान करेंगे।
आदेश जारी न होने से अध्यापक आक्रोशित
उमरिया. पिछले एक साल से चल रही ट्रांस्फर प्रक्रिया को सरकार के मातहत अधिकारी ने हिटलरशाही तरीके से कार्यमुक्ति के समय रोक लगाकर दो विभागों शिक्षा और आदिम जाति के बीच अहम की लड़ाई को जगजाहिर कर दिया। उनके द्वारा लगाई गई रोक से अध्यापक बहुत दुखी और आक्रोशित हो गए हैं और अब उनके पास करो या मरो के अलावा कुछ नहीं बचा हैं। वहीं 21 जनवरी को शिक्षा विभाग की घोषणा के पांच माह बाद सरकार को नये पेंच का दांव खेलकर आज तक शिक्षा विभाग के भी आदेश जारी नही हुए हैं। तदाशय की जानकारी देते हुए अध्यापक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी धनंजय सोनवाने ने बताया कि सरकार के इस प्रकार बार-बार अध्यापकों के साथ किये जा रहे अन्याय के खिलाफ अब अध्यापक आंदोलन के लिये मजबूर हो गया हैं। अन्तर्निकाय संविलियन में कार्यमुक्ति के आदेश और शिक्षा विभाग के आदेश के लिये प्रांतीय नेतृत्व के अनुसार 14 मई को उमरिया जिले में भी विधायक निवास जाकर उन्हें सरकार के द्वारा की जा रही वादा खिलाफी और कार्यमुक्ति पर लगी रोक हटाने, शिक्षा विभाग के आदेश जारी करने ज्ञापन दिया जाएगा। संघ के समस्त पदाधिकारियों ने उमरिया जिले के अध्यापकों को विधायक निवास पहुंचने की अपील की हैं। साथ ही बताया गया है कि 18 मई को ब्लॉक स्तरीय परिवेदना शिविर में अपनी विभिन्न समस्याओं को आवेदन के रूप में उत्कृष्ट विद्यालय में लाये। वेतन, एरियर्सए, क्रमोन्नति, एन पी एस से संबंधित समस्याओं का आवेदन शिविर में लाये। यह शिविर 18 को उत्कृष्ट विद्यालय मानपुर तथा अन्य ब्लॉक में आयोजित होगा जहां खंड शिक्षा अधिकारी के अलावा समस्त अधिकारी, संकुल प्राचार्य उपस्थित होंगे।
Published on:
14 May 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
