
उमरिया। जिले में एक घर में चोरी का दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां चोरों ने रुपए पैसे नहीं बल्कि बकरे-बकरियां चुराकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल बकरी पालन कर परिवार का पालन पोषण कर रहे मानपुर जनपद के ग्राम चिल्हारी निवासी जोधा पिता दद्दी पाल की देर रात अज्ञात चोरों ने करीब दो दर्जन से ज्यादा बकरियां चुरा लीं। जानकारी के मुताबिक वारदात के दौरान अज्ञात चोर दीवार तोड़कर बकरियों को रखे जाने वाले कमरे में घुस गए। यहां से वे 26 बकरे और बकरियां चुरा ले गए। चोरी गए इन मवेशियों की अनुमानित कीमत दो-ढाई लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है। परिवार को गुरुवार सुबह चोरी की इस घटना का पता चला। तब से परिवार परेशान और आहत है कि अब घर-परिवार का गुजारा कैसे होगा? पीडि़त परिवार ने मामले की सूचना अमरपुर पुलिस को भी दी है।
ये भी पढ़ें: ये है मुरैना की फेमस गजक, 200 करोड़ का है कारोबार
नहीं पहुंची 100 डायल
अमरपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बकरी मालिक जोधा पाल परिवार के साथ रात घर में ही सोया था। बकरियों के चोरी होने की खबर उसे सुबह लगी। उसने तभी मामले की खबर 100 डायल को दी। लेकिन 100 डायल समय पर नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद पीडि़त परिवार ने इसकी सूचना अमरपुर चौकी में दी।
मुश्किल में परिवार
वारदात के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। चूंकि पीडि़त परिवार के आय का मुख्य साधन बकरी पालन ही था। ऐसे में अब बकरियों के चोरी होने से परिवार पर जीविकोपार्जन का बड़ा खतरा आ पड़ा है। जोधा पाल ने बताया कि उसके सिर पर काफी कर्ज है, ऊपर से सारी बकरियां चोरी हो गईं, जिसकी वजह से अब वह पूरी तरह से टूट गया है। अगर बकरियां बरामद नहीं होती हैं तो, परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। जोधा पाल और उसके परिवार ने पुलिस से आग्रह किया है कि चोरों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और उसकी बकरियां तलाश कर उसे लौटाई जाएं।
सक्रिय हैं मवेशी चोर
गांव के लोगों ने बताया कि जिले के कई क्षेत्रों में मवेशियों के चोरी होने की वारदात सामने आती रही हंै। अभी हाल के महीने में चंदिया थाना अंतर्गत कई क्षेत्रों में मवेशियों के चोरी होने के मामले सामने आए हैं, जिससे मवेशी पालक खासे परेशान हैं। कई जगह मवेशियों की तलाश के भी प्रयास किए गए हैं, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका है, जिले में मवेशी चोरी गिरोह सक्रिय है, जो बराबर अपने लोगों से पहले रेकी करवाते हैं और बाद में पालतू मवेशियों को चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
Updated on:
17 Nov 2022 05:08 pm
Published on:
17 Nov 2022 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
