19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम सभा: ग्राम विकास के संबंध में ग्रामीणों ने लिए निर्णय

गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन

2 min read
Google source verification
Gram Sabha: Decision made by villagers regarding village development

Gram Sabha: Decision made by villagers regarding village development

उमरिया. गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की मानीटरिंग के लिए कलेक्टर द्वारा जिला एवं जनपद स्तरीय 234 अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई थी। ग्राम सभा में प्रमुख रूप से जेण्डर, सुपोषण स्वास्थ्य शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता की शपथ लेना, प्लास्टिक कचरा मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने के लिए स्वच्छता अभियान के प्रस्ताव का अनुमोदन, जल जीवन मिशन कार्य योजना पर चर्चा, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम सभा में 14 वे वित्त आयोग अंतर्गत प्राप्त राशि के तहत लिये गये कार्यो की जानकारी एवं राशि के उपयोग की जानकारी दी गई। जी.डी.पी. अंतर्गत लिये गये कार्यों की सूची का अनुमोदन तथा अनावद्ध एवं बंद राशि के तहत लिये गये कार्यो का अनुमोदन, आवश्यकता होने पर जी पी.डी.पी. में संशोधन हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। शुद्ध पेजपल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख रखाव की व्यवस्था संबंध चर्चा, सबकी योजना सबका विकास पर चर्चा, कोविड-19 के तहत शासन स्तर से जारी निर्देशानुसार प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई। जिन ग्राम पंचायतों में नल जल योजना संचालित है, उपयोग शुल्क लगाने की सहमति पर चर्चा, ग्राम में जल संवद्र्धन हेतु नवीन तालाब, चेक डेम, स्टाप डेम इत्यादि का चयन कर स्थल व पुराने पंचायतों के रखरखाव एवं मरम्मत के प्रस्ताव, मनरेगा अंतर्गत कपिलधारा कूप खेत तालाब पोषण वाटिका पोल्ट्री शेड आदि हितग्राहियों का चयन , ग्राम में संचालित स्व-सहायता समूह या स्व-सहायता समूह के महिलाओ से पंचायतों से अधिक से अधिक खरीदी करना व उन्हें सहयोग प्रदान करना, वृद्धावस्था पेंशन के छूटे हितग्राहियों का स्वीकृत करना, वनाधिकार पट्टे के हितग्राहियों को मनरेगा व अन्य प योजनाओं का लाभ देना अथवा मनरेगा के नवीन जॉब कार्ड बनाना तथा पुराने सक्रिय जॉब कार्डों को डिलीट करना करने में सहमति लेना, ग्राम पंचायतों द्वारा किये गये निर्माण कार्यों का निरीक्षण व ऑडिट , .ग्राम पंचायतों के वित्तीय लेखा परीक्षण, . कल्याणी योजनाओं के हितग्राही का चयन, ग्राम में ठोस, तरल अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु स्थल चयन, मनरेगा योजना अंतर्गत लेबर बजट तैयार करना, ग्राम पंचायतों के सभी तालाबो में मछली पालन के पटटे देना, . ग्राम पंचायत में बी.पी.एल के नये हितग्राहियों का चयन करना, .आवास प्लस में छूटे लोगों का 13 बिंदुओं पर चयन आदि के संबंध में चर्चा की गई। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने ग्राम पंचायत बिछिया मे आयोजित ग्राम सभा में भाग लिया। ग्राम पंचायत घुनघुटी में नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आंनद राय सिन्हां की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन संपन्न हुआ। ग्राम सभा का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को मास्क का वितरण भी किया गया। ग्राम सभा में सरपंच, पंच, ग्रामवासी, पटवारी, पंचायत सचिव और आजाक विभाग का अमला उपस्थित रहा।