15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्किल नहीं तो रेलवे लाइन के किनारे मिट्टी भराव की जिम्मेदारी

मजदूरों को रोजगार के लिए मनरेगा ने दिखाई राह

2 min read
Google source verification
If not skill then the responsibility of soil filling along the railway line

If not skill then the responsibility of soil filling along the railway line

उमरिया. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि प्रदेश में पहली बार रेल्वे विभाग की सहमति से उमरिया जिले में रेल्वे लाईन के किनारें मिट्टी डालनें का कार्य मनरेगा योजना के माध्यम से किया गया है। इस कार्य में 15 जून को 170श्रमिकों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा आर पी धुर्वे ने बताया कि रेल्वे रिपेयर वर्ग के तहत रेल्वे स्टेशन लोरहा ट्रैक में किमी 986 में 100 श्रमिक तथा किमी 989 में 70 श्रमिकों को इस कार्य से जोड़ा गया है।
रोजगार के लिए 7276 प्रवासी श्रमिकों ने कराया पंजीयन
जिले में 7276 प्रवासी श्रमिकों द्वारा रोजगार के लिए रोजगार सेतु पोर्टल में पंजीयन कराया गया है। इन श्रमिकों में 6810 पुरूष तथा 466 महिलाएं शामिल है। ये श्रमिक 1228 परिवारों से है। जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत 563 परिवारों के 3323 श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें 3094 पुरूष एवं 229 महिलाएं शामिल है। जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत 592 परिवारों के 3089 श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें 2892 पुरूष एवं 197 महिलाएं शामिल है। जनपद पंचायत पाली अंतर्गत 43 परिवारों के 619 श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें 582 पुरूष एवं 37 महिलाएं शामिल है। इसी तरह नगरीय निकायों में नगर परिषद चंदिया में 96 प्रवासी श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें 95 पुरूष तथा एक महिला शामिल है। नगर पालिका पाली में 72 प्रवासी श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें 70 पुरूष तथा 2 महिला शामिल है। नगर परिषद नौरोजाबाद में 58 प्रवासी श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जो सभी पुरूष है। नपा उमरिया में 19 प्रवासी श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जो सभी पुरूष है।
37 हजार श्रमिकों को मिला रोजगार
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने बताया है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायतों के माध्यम से 2901 कार्यो का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से 37280 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले की करकेली जनपद पंचायत में 103 ग्राम पंचायतों में 862 कार्य संचालित है जिनके माध्यम से 19628 श्रमिकों को , मानपुर जनपद पंचायत में 79 ग्राम पंचायतों में 1162 कार्यो के माध्यम से 12264 श्रमिकों को तथा पाली जनपद पंचायत में 41 ग्राम पंचायतों में 877 श्रमिको के माध्यम से 5388 श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है। इन श्रमिकों में जॉब कार्डधारी तथा प्रवासी श्रमिक भी शामिल है ।