scriptशासकीय कार्य में व्यस्तता के कारण जन सुनवाई में उपस्थित न हो सकें कार्यालय प्रमुख तो नियुक्त करें प्रतिनिधि | Patrika News
उमरिया

शासकीय कार्य में व्यस्तता के कारण जन सुनवाई में उपस्थित न हो सकें कार्यालय प्रमुख तो नियुक्त करें प्रतिनिधि

हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कार्यालय प्रमुख अनिवार्य रूप से रहें उपस्थित रहने के निर्देश

उमरियाMar 17, 2025 / 04:11 pm

Ayazuddin Siddiqui

हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कार्यालय प्रमुख अनिवार्य रूप से रहें उपस्थित रहने के निर्देश

हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कार्यालय प्रमुख अनिवार्य रूप से रहें उपस्थित रहने के निर्देश

शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर सभागार में प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जाती है। जनसुनवाई में जिले के कार्यालय विभाग प्रमुखों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। जनसुनवाई में जिले से दूरदराज के ग्रामीणजन एवं अन्य आमजन अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए आते हैं।
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विभाग प्रमुख या प्रतिनिधि सहायक प्राधिकृत अधिकारी के शासकीय कार्य में व्यस्त होने मुख्यालय से बाहर होने व अन्य कारण से अनुपस्थित होने पर विभागों से संबंधित आवेदन पत्रों/ शिकायतों/ मांगों के निराकरण कराने में कठिनाई होती है। डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले ने जिला प्रमुख अधिकारियों से कहा है कि जनसुनवाई शासन के अत्यंत प्राथमिकता का कार्यक्रम है। नागरिकों तथा अधिकारियों के मध्य सीधा संवाद स्थापित करने तथा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार को जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होती है। जिला उमरिया अंतर्गत समस्त कार्यालय/विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम समय 11 बजे से 1 बजे तक अनिवार्यत: रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें, या शासकीय कार्य में व्यस्त होने/मुख्यालय से बाहर होने अथवा अन्य कारण होने पर अपने कायर्यालय के ही प्रतिनिधि (सहायक प्राधिकृत अधिकारी) की पृथक से नियुक्ति आदेश जारी करते हुए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थिति दें।

Hindi News / Umaria / शासकीय कार्य में व्यस्तता के कारण जन सुनवाई में उपस्थित न हो सकें कार्यालय प्रमुख तो नियुक्त करें प्रतिनिधि

ट्रेंडिंग वीडियो