
Indecency from the Kill Corona survey team, threatened to be tied up and beaten
उमरिया. ग्रामीण अंचलो में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरुक करने के सभी प्रयास असफल साबित हो रही है। टीके को लेकर उड़ी अफवाहों ने लोगों के जेहन में कुछ इस तरह से घर कर गई हैं कि ग्रामीण किसी की सुनने तैयार नहीं है। ऐसे में वैक्सीनेशन और संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने में लगा शासकीय अमला घटना का शिकार हो रहा है। कुछ ऐसा ही मामला जिले के ग्राम पंचायत धनवार में प्रकाश में आया है। जहां किल कोरोना सर्वे के दौरान ग्राम रोजगार सहायक रीता सिंह एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता अमिता तिवारी के साथ बेरिहा टोला धनवार में महिलाओं के द्वारा अभद्रता करने, धमकाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने की घटना घटित हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत सचिव, पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत धनवार की ग्राम रोजगार सहायक रीता सिंह एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता अमिता तिवारी धनवार के बेरिहा टोला में किल कोरोना सर्वे के लिए गई थी। वहां की कुछ महिलाओं ने उनके साथ न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि दोबारा आने पर बांधकर पीटने की धमकी भी दी। घटना से घबराये सर्वे दल ने पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना दी। पंचायत सचिव विनोद कुमार द्विवेदी एवं पुलिस थाना से राम दत्त चक्रवाह और मार्तण्ड पांडेय ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को संभाला। घटना के कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे जनपद पंचायत करकेली सीईओ आर के मंडावी एवं तहसीलदार ने घटना का जायजा लिया। अधिकारियों ने सरपंच, पंचायत सचिव, आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ता को निर्भीक होकर शासकीय कार्य करने को कहा और मोहल्लावासियों को भी समझाइश दी।
Published on:
17 May 2021 11:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
