
Inflation: Onion is bringing tears to people, cauliflower is being sold at Rs 50 per kg
आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। सब्जियों के बढ़ते दाम ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी है। भावों में एकदम से उछाल आया है। प्याज के दाम तो रोज बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 60 रुपए किलो बिक रहा है। कुछ दिन पहले तक 30 रूपए किलो मिलने वाला फूल गोभी अब 50 से 60 रूपए किलो मिल रहा है। वहीं हरी धनिया 100 रूपए किलो बिक रही है। गौरतलब है कि टमाटर के साथ भिंडी, तोरई लौकी, फूल गोभी, पत्ता गोभी, खीरा के भावों में भी उछाल आया है। सब्जियों के बढ़ेे दामों का मुख्य कारण स्थानीय और बाहरी क्षेत्र से शहर की सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आवक कम होना बताया जा रहा है। वर्तमान में दो सप्ताह में अधिकतर हरी सब्जियों के दाम दो गुने से ज्यादा हो चुके हैं। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि कि हरी सब्जियों की आवक कम हो रही है। इस वजह से सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं।
टमाटर भी 40 रुपए किलो मिल रहा
कुछ दिन पहले सब्जी मंडी में 20 रूपए किलो बिकने वाले टमाटर की कीमत बढ़कर 40 रूपए हो चुकी है। वर्तमान में मंडी के अंदर टमाटर 40 रूपए किलों, गोभी 60 रूपए किलो, बैगन 40 रूपए किलो, शिमला मिर्च 80 रूपए किलो, भिंडी 30 रूपए किलो, लौकी 30 रूपए किलो, मूली 30 रूपए, कद्दू 25 रूपए किलो, प्याज 60 रूपए किलो, मेथी 45 रूपए किलो, अदरक 120 रूपए किलो, धनिया 100 रूपए, पालक 40 रूपए किलो, आलू 20, खीरा 40, गाजर 60, लहसुन 200 रुपए , बरबटी 40, परवल 120, तोरई 30 रुपए और करेला 60 रुपए किलो बिक रहा है।
Published on:
29 Oct 2023 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
