
Intoxication is the cause of destruction, there is discord in the family and waste of money
उमरिया. विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर जिला जेल उमरिया में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान नशामुक्ति से संबंधित गीतों की प्रस्तुति दी गई तथा नशामुक्ति संबंधित शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जेल में बंदियो द्वारा संगीतमय प्रस्तुत दी गई। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में उपसंचालक सामाजिक न्याय राजीव गुप्ता, कमल सिंह, जेल अधीक्षक डी के सारस एवं शिवशंकर शर्मा द्वारा बताया गया कि हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। नशा नाश का कारण होता है। नशा करने वाले व्यक्ति का शरीर धीरे-धीरे खोखला हो जाता है। नशा से जहां एक ओर परिवार में कलह होती है, वहीं पैसों की बर्बादी भी होती है, इसलिए आवश्यक है कि सभी जन नशे से दूर रहें। इस अवसर पर गायत्री परिवार से संतोष सोनी, भगवती मानव कल्याण संगठन से कमल सिंह, डीईआरसी से नागले, पटले आदि उपस्थित रहे।
रैली निकाल दिलाई नशा नहीं करने की शपथ
विश्व तंबाखू निषेध दिवस के अवसर पर अमर शहीद स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर तंबाखू से होने वाले दुष्प्रभावों से आम जनों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। यह रैली रणविजय चौक, गांधी चौक, जय स्तंभ चौक से वापस होते हुए पुन: स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंची। यहां उपस्थित लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से जिला प्रबंधक सुधीर सोनी, राकेश चौधरी, दिनेश सोनी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, अनुपमा एजुकेशन सोसाइटी के लोग उपस्थित रहे।
Published on:
01 Jun 2023 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
