18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनाई भगवान लव-कुश की जयंती

कुशवाहा समाज ने निकाली रैली

2 min read
Google source verification
Junket of forbidden Lord Love-Kush

मनाई भगवान लव-कुश की जयंती

बिरसिंहपुर पाली. बीते दिन सेंट एन्जेल स्कुल बिरसिंहपुर पाली में अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज जिला इकाई उमरिया के तत्वावधान मे जिले के पाली नगर परिषद मे बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक कुशवाहा समाज के कुलपूर्वज श्रेष्ठ भगवान श्री रामचंद्रजी के सुपुत्र भगवान लव-कुश की जयंती मनाई गई।
जिसमे सर्वप्रथम बुद्ध कम्न्युकेशनÓ बस स्टैंड के पास शहडोल रोड से भारी संख्या में युवाओ द्वारा पाली नगर मे मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जिसका समापन सेंट एन्जेल हायर सेकेण्डरी स्कूल बिरसिंहपुर पाली में सभा में बदल कर हुई। सभा में कुशवाहा, माली, मौर्य, महतो, हर्दिहा, शाकेस विरादरी के कई वरिष्ठ गणमान्य जनो की उपस्थिति रही। जिसमे प्रमुख रुप से हरिमोहन कुशवाहा, सुदर्शन महतो, योगेन्द्र मौर्य, राममिलन कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज मप्र लक्ष्मण कुशवाहा, विल्लू कुशवाहा, प्रकाश, रवि आदि ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि यह कुशवाहा समाज बड़ा ही गौरवशाली समाज है इस समाज में ऐसे महापुरुषों व भगवानों का जन्म हुआ है।
जिन्होंने देश और दुनिया को सीख दी है। जिनमें कुल श्रेष्ठ भगवान लव-कुश, बुद्ध, चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान एवं सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबाराव फूले, सावित्री बाई फूले, पिछडों शोषितो के मसीहा श्रद्धेय श्री सुखलाल कुशवाहा आदि महापुरुषों के बताये हुये मार्ग पर चलकर समाज को पुन: शिक्षा और विकास की उसी ऊंचाई पर ले जाना है जिसमें सभी कुशवाहा बंधुओं ने संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएन कुशवाहा, डायरेक्टर सेंट एन्जेल हायर सेकेण्डरी स्कुल व सभा संचालन जिलाअध्यक्ष रितेश कुशवाहा, लक्ष्मण कुशवाहा ने की और कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि हमारे कुशवाहा समाज के विभिन्न महापुरुषो विचारों को लेकर हम जिले के गांव-गावं तक जायेंगे। बताया गया लोगों को जागरुक कर महापुरुषों के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जिससे आने वाली पीढ़ी इन महापुरुषों की गाथा को सुनकर अपने भविष्य को संवार सके और इन्हीं की तरह समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर सकें। इसके साथ ही लोगों में इस बात की भी जागरुकता पैदा की जाएगी कि वे महापुरुषों द्वारा बताए गए सही रास्ते पर चलें और अपने जीवन को सुखमय व शांतिपूर्ण बनाएं।