
Kamlesh Kumar selected for Wildlife Conservation Award
उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र में कार्यरत वनरक्षक कमलेश कुमार नंदा का चयन राज्य स्तरीय वन्यप्राणी संरक्षण पुरस्कार 2020 के लिए हुआ है। कमलेश नंदा वर्ष 2008 बैच के वनरक्षक है। तब से लगातार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं। वे हर तरह के वन्य प्राणी के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहते हैं, साथ ही साथ वन्यप्राणियों से संबंधित अपराध की रोकथाम में हमेशा कार्य किया है। पिछले कुछ सालों में क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व विंसेंट रहीम व परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अम्बरीश पांडे के कुशल निर्देशन में कमलेश कुमार नंदा ने कई जिम्मेदारी भरे कार्य को पूरा किया है। चाहे वह रेस्क्यू कार्य से संबंधित हो चाहे वन अपराध की रोकथाम से। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से पहली बार किसी वनरक्षक को राज्य के प्रतिष्ठित वन्यप्राणी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, जो जिले के लिए गौरव का विषय है। वन्य प्राणी सप्ताह के समापन समारोह में वनविहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में कमलेश कुमार नंदा वनरक्षक को 7 अक्टूबर को उक्त पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
Published on:
05 Oct 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
