20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारगिल विजय दिवस: शहीदों को नमन कर अर्पित की गई पुष्पांजलि

युवाओं व विद्यार्थियों ने शहीदों को किया नमन

less than 1 minute read
Google source verification
Kargil Victory Day: Tributes paid to the martyrs

Kargil Victory Day: Tributes paid to the martyrs

उमरिया. युवा टीम उमरिया ने कारगिल विजय दिवस पर शासकीय विद्यालय छादाकला नौरोजाबाद परिसर में शहीदों के चित्र पटल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया। इस मौके पर विद्यालय हेड मास्टर धनीराम कोल ने कहा कि शहीद देश के गौरव हंै, युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि विजय दिवस सिखाता है कि देश सबसे ऊपर है। यह दिन हमें देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है।
भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को अपने अदम्य साहस और शौर्य से विपरीत परिस्थितियों में भी घुसपैठियों से कारगिल को मुक्त कराकर आपरेशन विजय में सफलता प्राप्त की। इस गौरवशाली दिन की याद में हम हर साल कारगिल विजय दिवस मनाते है। यह देश के वीर सपूतों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रगट करने का दिन है। इस दौरान खुशी सेन, राहुल सिंह, संदीप साहू, अंकित सिंह, कीर्ति यादव, सानू यादव, सुमन यादव, रंजीता यादव, राज सिंह, अभिषेक यादव, शुभम यादव, शिवानी कोल, सुभाष सिंह, प्रियंका, अंजली पयासी, आदर्श पयासी, रश्मि यादव, साक्षी बर्मन आदि उपस्थित रहे।