
Last date for wheat procurement fixed, farmers can get free registration in 35 cooperative societies of the district
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 मे समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने के लिए किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन और उपार्जन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। किसान पंजीयन की व्यरवस्था को सहज एवं सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। किसानों को पंजीयन केन्द्रों मे लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्यां से मुक्ति मिलेगी।
शासन स्तर से जिले में कुल 35 केन्द्र सहकारी समितियों द्वारा संचालन करने के लिये स्वीकृत गये हैं, जहां पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था होगी, सिकमी/ बटाइदार/ कोटवार एवं वन पट्टाधारी श्रेणी के शत प्रतिशत किसानों का सत्यापन राजस्व एवं वन पटटाधारी का वन विभाग के अमले द्वारा किया जाएगा। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन का कार्य उपरोक्त पत्र में दिये गये शासन के निर्देशानुसार 1 मार्च तक की अवधि में सुनिश्चित करेंगे। किसान अपना नि:शुल्क पंजीयन ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयो में स्थापित सुविधा केंद्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र पर, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर तथा एमपी किसान एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
यहां करा सकते हैं सशुल्क पंजीयन
इसी तरह सशुल्क के साथ किसान अपना पंजीयन एमपी आनलाइन कियोस्क पर, कामन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केंद्र पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं। एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन का निर्धारित पंजीयन शुल्क रुपये 50 (रुपये पचास मात्र) से अधिक नहीं लिया जायेगा। केन्द्रों पर पंजीयन सुविधा एवं शुल्क राशि के संबंध में आवश्यक बैनर सेंटर पर लगाया जायेगा।
पेसा एक्ट के तहत ग्रामीणों को ग्राम पंचायत व ग्राम सभा में अंतर बताया
जनपद पंचायत पाली के अंतर्गत ग्राम पंचयात सलैया 2 के ग्राम गडऱहा टोला में ब्लॉक समन्वय पेसा जय प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में पेसा की नवीन ग्राम सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम पंचयात के सरपंच, सचिव, उपसरपंच मोबलाइजऱ एवं ग्राम के मतदाता उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामवासियों को पेसा मोबलाइजऱ वेगवती सिंह द्वारा पेसा एक्ट की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत और ग्राम सभा में क्या अंतर है इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई। फलिया टोला में जाकर गांव के लोगों को नजरी नक्शा बनाकर समझाया गया। ग्राम सभा का प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सत्यापित के लिए ग्राम पंचायत सचिव को ग्राम सभा का प्रस्ताव दिया गया।
Published on:
19 Feb 2024 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
