16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोह-माया का त्याग कर दो, आपको परमात्मा मिल जाएंगे

सुदामा चरित्र के प्रसंगों का किया व्याख्यान

2 min read
Google source verification
Leave the illusion, you will find God

Leave the illusion, you will find God

उमरिया. जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत नरवार 29 के ग्राम सकरवार में सार्वजनिक राजपूत उत्सव समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया गया। कथा में सुदामा चरित्र के प्रसंगों के व्याख्या के साथ हवन के साथ समापन हुआ। कथा में सुदामा सहित श्री कृष्ण रुक्मणी ग्वाल बालों की झांकियां भी सजाई गई। वहीं वृंदावन से पधारे पं. आचार्य गिरधारी शरण महाराज ने बताया कि परमात्मा की भक्ति सभी को नहीं मिलती है ये सारी चीजें हमें प्रयासों से प्राप्त होती है।
परमात्मा की भक्ति उनकी कृपा से मिलती है। वर्तमान समय में मनुष्य मोह-माया में फंसा हुआ है। यह मोह हमें परमात्मा से दूर करता है। अगर हमें परमात्मा को प्राप्त करना है तो मोह-माया के मार्ग को छोडऩा पड़ेगा। कथा व्यास ने कथा का समापन करते हुए कई कथाओं का भक्तों को श्रवण ाएकरवाया। उन्होंने बताया सुदामा के पास कृष्ण नाम का धन था, संसार की दृष्टि में वह गरीब तो थे लेकिन दरिद्र नहीं थे। उन्होंने बताया कि पत्नी सुशीला के बार बार कहने पर सुदामा अपने मित्र कृष्ण से मिलने गए। भगवान के पास जाकर भी कुछ नहीं मांगा। भगवान अपने स्तर से सब कुछ दे देते हैं। सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। कथा समापन के दौरान सोनम मिश्रा ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही। साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का 7 दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है। कथा समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया जहां हजारों की संख्या में श्रवण करने भक्तों ने बड़े भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया। बताया जाता है कि नरवार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। यहां पहुंच कर धर्म लाभ ले रहे हैं।