18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव : मतदान के दिन न हो किसी प्रकार की दिक्कत, इसलिए पहले ही ईवीएम का संचालन कर देख लें

रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में मतदान दलों का प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश

2 min read
Google source verification
Lok Sabha Elections: To avoid any kind of problem on the day of voting, operate the EVM well in advance

Lok Sabha Elections: To avoid any kind of problem on the day of voting, operate the EVM well in advance

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदान के लिए मतदान दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संपूर्ण निर्देशों की जानकारी तथा उनके क्रियान्वयन आयोग के प्रपत्रों को भरने एवं समय समय पर रिपोर्टिंग तथा ईवीएम का संचालन के लिए दक्ष होना जरूरी है। यह तभी संभव है जब मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक सूक्ष्मता से प्रशिक्षित करें तथा उनकी शंकाओ का समाधान करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला मुख्यालय उमरिया के शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में मतदान दलों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान मतदान दलों एवं मास्टर ट्रेनर्स को दिए।

निरीक्षण के समय सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डा अभय पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मतदान दल ईवीएम का संचालन करके देख लें, ताकि मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना मतदान दलों को नहीं करना पड़े। मतदान दल की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में मतदान दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसके लिए मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से भली भांति अवगत होना आवश्यक है। मतदान के पूर्व की तैयारियों से लेकर मतदान दिवस तथा मतदान का समय समाप्त होने के पश्चात एवं मतलेखा तैयार करने की जानकारी से अवगत होना आवश्यक है। सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल में संलग्न शासकीय सेवक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर लें तथा प्रशिक्षण के दौरान अपनी शकांओं का समाधान भी अनिवार्य रूप से कर लें।

फ्लैक्स के माध्यम से की जा रही शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्वाचन 12 अजजा शहडोल के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। मतदान दिवस 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का दान करें, इसके लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके महत्व के बारे में बताया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र बिरसिंहपुर में प्रमुख जगहों पर फ्लैक्स के माध्यम से मतदाताओं को 19 अप्रैल मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील की जा रही है। फ्लैक्स के माध्यम से लोकतंत्र हो तभी महान- सभी करें जहां मतदान, आपका वोट बदलेगा आपकी तस्वीर, अपने वोट की ताकत जाने आदि स्लोगन लिखे गये हंै, जिनके माध्यम से मतदाताओ में जागरूकता लाई जा रही है।