18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनवास काल के दौरान भगवान श्रीराम ने यहां किया था तर्पण

दशरथ घाट में किया गया अखंड रामायण पाठ

2 min read
Google source verification
Lord Shri Ram had performed tarpan here during his exile period

Lord Shri Ram had performed tarpan here during his exile period

अयोध्या में राम जन्म भूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामपथ गमन स्थल दशरथ घाट में धार्मिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें ग्रामवासियों का अपूर्व उत्साह देखने को मिला। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने भगवान श्री राम के चरणों की पूजा अर्चना की।

पाली विकास खंड की आखिरी छोर पर स्थित खिचखिडी ग्राम पंचायत के कैल्हारी के समीप संभाग की दो प्रमुख सोन और जोहिला नदियों का संगम स्थल है। इस स्थान को प्राचीन काल से ही प्रसिद्धि मिली हुई है। बताया जाता है कि इसी स्थल पर भगवान श्रीराम ने वनवास काल के दौरान अपने पूज्य पाद स्व. दशरथ जी के लिए तर्पण किया था। इस स्थान में पाली विकास खंड में भगवान कार्तिकेय का मंदिर, इसके उत्तर में जोहिला नदी के किनारे मानपुर के मझौली की भगवान गणेश और पूर्व दिशा में सोन के किनारे राम भक्त अंजनी नंदन हनुमान जी का मंदिर स्थापित थी। बताया जाता है कि इन मंदिरों का निर्माण वर्ष 1944 से शुरू हुआ और 1947 में पूर्ण हुआ था। इसका निर्माण कैल्हारी गांव के छक्कड केवट ने कराया था। राम भक्त हनुमान मंदिर और गणेश मंदिर देख रेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण होकर गिर गये, वर्तमान में सिर्फ अवशेष देखे जा सकते हैं, लेकिन कार्तिकेय भगवान के मंदिर का जीर्णोद्धार वर्ष 2018 में जनक राज गिरी जी जूना अखाड़ा वाले महाराज जी ने कराया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर यहां पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक पूजा अर्चना करते हुए अखंड रामायण पाठ और भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच आशा सिंह , अभय सिंह, सचिव महावीर सिंह, केवट परिवार और मंदिर के पुजारी की सहयोग रहा।

प्रभात फेरी, भजन-कीर्तन का आयोजन

प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को अयोध्या में की गई। इसको लेकर विगत कई दिनों से जिले भर में विभिन्न मंदिरों में पूजा, पाठ, कीर्तन के कार्यक्रम होते रहे।22 जनवरी को जिले भर प्रभात फेरियो का आयोजन व भजन कीर्तन और मंडारे का कार्यकम हुआ। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सी ईओ जिला पंचायत इला तिवारी, डा के के पाण्डेय, सुशील मिश्रा, गजेंद्र दिवेदी ने कलेक्टर कालोनी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद संयुक्त कलेक्टर परिसर में जन अभियान परिषद की बहनों द्वारा भगवान् श्री राम एवं सीता की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद अयोध्या से लाइव प्रसारण देखा एवं सुना।

कलेक्टर, एसपी ने बिरासिनी मंदिर में पूजा की

अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सी ईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने शासकीय अधिकारियों एवं रामभक्तों के साथ पूजा अर्चना की तथा उमरिया जिला वासियों सहित देशवासियों की सुख सम्रद्धि की कामना की। मंदिर प्रांगण में जन प्रतिनिधियों, राम भक्तों के साथ बैठकर अयोध्या से प्रसारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना। इस अवसर दिलीप पांडे, प्रकाश पालीवाल, मंदिर के ट्रस्टी, एस डी एम टी आर नाग, तहसीलदार दिलीप सोनी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा के के पाण्डेय, डीपी सी सुशील मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।