15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

550 पीठासीन व मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों ने समझाई एक-एक प्रक्रिया

शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

2 min read
Google source verification
Master trainers explained each process to 550 presiding and polling officers

Master trainers explained each process to 550 presiding and polling officers

उमरिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों 89 बांधवगढ़, 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 17 नवंबर 2023 को संपन्न होगा । जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां जोरो पर की जा रही है। जिले में मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में प्रारंभ हो गया है, जो 18 अक्टूबर तक चलेगा। प्रथम दिन 550 पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी नंबर 1 को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल में संलग्न शासकीय सेवक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें तथा प्रशिक्षण के दौरान अपनी शकांओं का समाधान भी अनिवार्य रूप से कर लें। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि मतदान दल की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में मतदान दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से भली भांति अवगत होना आवश्यक है। मतदान के पूर्व की तैयारियों से लेकर मतदान दिवस तथा मतदान का समय समाप्त होने के पश्चात एवं मतलेखा तैयार करनें की जानकारी से अवगत होना आवश्यक है। एसडीएम मानपुर एवं रिटर्निग आफीसर कमलेश पुरी ने कहा कि मतदान दल में तैनात सभी शासकीय सेवक मतदान दल ईवीएम संचालन का पर्याप्त अभ्यास कर लें।

मास्टर टे्रनर्स ने दिया प्रशिक्षण

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दल के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व, मतगणना एजेंटों की मतदान केंद्र पर नियुक्ति, मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली कार्रवाई, मतदान के पूर्व की तैयारी एवं माकपोल, मतदान की पूर्व तैयारी एवं माकपोल, माकपोल का क्रम, माकपोल के दौरान मशीनों का परिवर्तन, माकपोल के पश्चात मशीनों की सीलिंग, वास्तविक मतदान प्रारंभ, मतदान केन्द्र में प्रवेश के लिए अनुमति, मतदान केंद्र पर मतदाताओं के प्रवेश का विनिमय, मतदान केंद्र और आस पास निर्वाचन विधि का प्रवर्तन, मतदान प्रक्रिया, मतदान कें दौरान की विशेष स्थितियां, बैटरी का विस्थापन, विस्थापन, वीवीपीएटी पेपर स्लिप पर गलत प्रिंट, मतदान समाप्ति पर कार्रवाई, निर्वाचन अभिलेख तैयार करना एवं पैकिंग, किंग, बुकलेट प्रपत्र आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों को डज नाट, डू नाट की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. अभय पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, प्रदीप सिंह गहलोत, संतोष गौतम, संजय पांडे, डा एम एन स्वामी, मनोज द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एचपी सिंह सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया।